2022 तक लॉन्च होगी मासेराती की पहली मिडसाइज एसयूवी
प्रकाशित: जून 06, 2018 06:05 pm । dinesh । मासेराती लेवांटे
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
मासेराती ने घोषणा की है कि वह साल 2022 तक नई मिडसाइज एसयूवी लाएगी। इसका मुकाबला पोर्श माकन, जगुआर आई-पेस और बीएमडब्ल्यू एक्स4 से होगा। मासेराती कारों की रेंज में इसे लवांते के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
मासेराती ने अभी इस कार का नाम नहीं बताया है। लेकिन इतना जरूर कहा है कि यह लेवल 3 ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम से लैस होगी। यह प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में भी आएगी।
मिडसाइज एसयूवी को मजबूत पर कम वज़नी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे स्टेलवियो एसयूवी वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।
मिडसाइज एसयूवी के अलावा कंपनी नई लवांते, घिबली और क्वाट्रापोर्ट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
भारत में लॉन्चिंग के बारे में...
कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने के बाद इन सभी कारों को भारत में भी उतारा जाएगा। भारत में इन्हें इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। मासेराती की मौजूदा लवांते, घिबली, क्वाट्रापोर्ट, ग्रां टूरिस्मो और ग्रां कैब्रियो को भी इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।
यह भी पढें :
- जीप लाएगी नई एसयूवी, विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर
- मासेराती क्वाट्रापोर्ट जीटीएस लॉन्च, कीमत 2.7 करोड़ रूपए
- मासेराती लेवांते लॉन्च, कीमत 1.45 करोड़ रूपए
- मासेराती ने उतारी नई कार, कीमत 1.33 करोड़ रूपए
- Renew Maserati Levante Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful