भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च हुई ये नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: अगस्त 01, 2024 12:48 pm । सोनू
- 376 Views
- Write a कम ेंट
जुलाई 2024 में हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन से लेकर मासेराती ग्रेकेल एसयूवी तक हमनें 10 से ज्यादा नई कार को लॉन्च होते देखा
भारत में जुलाई 2024 में कई नई कार लॉन्च हुई जिनमें मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्श, और मासेराती जैसी कंपनियों की लग्जरी कार शामिल थी। इसके अलावा हुंडई, किआ, और मारुति जैसे मास मार्केट ब्रांड ने भी अपनी कारों कारों के स्पेशल एडिशन और नए वेरिएंट्स उतारे। यहां हमनें जुलाई 2024 में भारत में लॉन्च हुई सभी नई कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन
प्राइसः 8.38 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये
जुलाई 2024 में हुंडई एक्सटर का नाइट एडिशन वेरिएंट लॉन्च हुआ। इसे तीन नए एक्सटीरियर कलरः एबिस ब्लैक, शेडो ग्रे, और एबिस ब्लैक रूफ के साथ शेडो ग्रे में पेश किया गया। रेगुलर एक्सटर से अलग दिखाने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में रेड हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। एक्सटर नाइट एडिशन में ऑल ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रेड ब्रेक क्लिपर के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, और नाइट एडिशन बैजिंग दी गई है।
इसके केबिन में ऑल ब्लैक थीम और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें एसी वेंट्स और सीटों पर रेड इनसर्ट भी दिया गया है। एक्सटर नाइट एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए गए हैं, जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एसी, सनरूफ, और ड्यूल कैमरा के साथ डैशकैम जैसे फीचर शामिल है। एक्सटर नाइट एडिशन में रेगुलर वेरिएंट्स वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
मारुति इग्निस रेडिएंस एडिशन
भारत में इग्निस को पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक इसकी 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स ग्राहकों को डिलीवरी हो चुकी है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मारुति ने अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक कार का रेडिएंस एडिशन लॉन्च किया है, जो मिड वेरिएंट डेल्टा को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। नया रेडिएंस एडिशन लॉन्च होने के साथ ही मारुति ने इग्निस की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये तक कम कर दी है।
यह एक तरह का एसेसरीज वर्जन है। लोअर वर्जन में व्हील कवर, डोर वाइजर, और डोर क्लेडिंग जैसी एसेसरीज मिलती है, जबकि टॉप मॉडल में सीट कवर और कुशन जैसी कुछ अतिरिक्त एसेसरीज दी गई है। इग्निस रेडिएंस एडिशन में रेगुलर इग्निस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
किआ सेल्टोस और किआ सोनेट न्यू वेरिएंट्स
प्राइस
किआ सेल्टोस जीटीएक्स |
19 लाख रुपये |
किआ सोनेट जीटीएक्स |
13.71 लाख रुपये से 14.56 लाख रुपये |
किआ मोटर ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस और सोनेट की वेरिएंट लिस्ट अपडेट की है। कंपनी ने इनका नया टॉप मॉडल जीटीएक्स लॉन्च किया है, जिसे सेल्टोस वेरिएंट लाइनअप में एचटीएक्स प्लस आर जीटीएक्स प्लस (एस) के बीच पोजिशन किया गया है, वहीं सोनेट लाइनअप में एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस के बीच पोजिशन किया गया है। सेल्टोस जीटीएक्स वेरिएंट में लेवल 2 एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ, और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं, वहीं सोनेट जीटीएक्स में 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एयर प्यूरीफायर, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। दोनों एसयूवी के ये नए वेरिएंट टर्बो-पेट्रोल डीसीटी और डीजल ऑटोमैटिक पावरट्रेन में उपलब्ध है।
इन न्यू वेरिएंट के अलावा किआ मोटर ने दोनों एसयूवी के एक्स-लाइन वेरिएंट में नए अरोरा ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन भी शामिल किया है।
बीवाईडी एटो 3 न्यू वेरिएंट्स
प्राइसः 24.99 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये
बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के दो नए एंट्री-लेवल वेरिएंट्स लॉन्च किए गए, जिसके चलते यह पहले से काफी सस्ती हो गई है। अब यह इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्सः डायनामिक, प्रीमियम, और सुपीरियर में उपलब्ध है। अब एटो 3 की कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो पहले से 9 लाख रुपये कम है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नए कॉस्मॉस ब्लैक कलर का ऑप्शन भी शामिल किया है। बेस मॉडल डायनामिक में छोटा 49.92 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जबकि प्रीमियम और सुपीरियर वेरिएंट में 60.48 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी
प्राइसः 72.90 लाख रुपये
जुलाई महीने में आठवीं जनरेशन बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी लॉन्च हुई। इस बार इसे एक वेरिएंट 530एलआई एम स्पोर्ट में पेश किया गया है और पहली बार इसका लॉन्ग-व्हील-बेस (एलडब्लयूबी) वर्जन उतारा गया है। 3 सीरीज और 7 सीरीज के बाद नई 5 सीरीज भारत में बीएमडब्ल्यू का तीसरी एलडब्ल्यूबी मॉडल है। न्यू 5 सीरीज अपने स्पोर्टी बंपर डिजाइन के साथ चलते ज्यादा अग्रेसिव नजर आती है, जबकि पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड एलईडी टेल लाइटें दी गई है।
इस नई सेडान कार में ड्यूल-टोन केबिन थीम दी गई है। इसमें 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18-स्पीकर बॉवर एंड विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
2024 मिनी कूपर एस और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक
2024 मिनी कूपर एस |
44.90 लाख रुपये |
मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक |
54.90 लाख रुपये |
पिछले महीने मिनी ने 2024 कूपर एस और पहली कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च की। नई कूपर एस में नई ग्रिल, हेडलाइट, और ट्राइएंगुलर एलईडी टेल लाइटें दी गई है। वहीं कंट्रीमैन को पहली बार इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है। कूपर एस और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक दोनों के केबिन में 9.4-इंच राउंड ओएलईडी टचस्क्रीन दी गई है, जो इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले दोनों का काम करती है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए
प्राइसः 66 लाख रुपये
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए को भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था और यह देश में मर्सिडीज की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसे एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट 250 प्लस में पेश किया गया है। इसमें फ्रंट एक्सल पर एक मोटर लगी है जिसे 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए का डिजाइन दूसरी मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कारों जैसा है। केबिन में जीएलए जैसा डैशबोर्ड दिया गया है, इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।
मर्सिडीज बेंज ईक्यूए में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और 12-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी फेसलिफ्ट
प्राइसः 70.90 लाख रुपये से 77.50 लाख रुपये
पिछले महीने मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी इलक्ट्रिक एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया और अब यह 5-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में एएमजी लाइन डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। ईक्यूबी 7 सीटर वेरिएंट में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी रेंज भी ज्यादा है। ईक्यूबी के 5-सीटर एएमजी लाइन वेरिएंट की कीमत 7 सीटर वेरिएंट से 6.6 लाख रुपये ज्यादा है।
2024 ईक्यूबी में दो 10.25-इंच डिस्प्ले (एक ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी इंफोटेनमेंट) लेटेस्ट एमबीयूएक्स जनरेशन 2 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दी गई है। इसमें 710वॉट 12-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। नई ईक्यूबी दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 535 किलोमीटर तक है।
ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन
प्राइसः 72.30 लाख रुपये
जुलाई 2024 में ऑडी ने क्यू5 एसयूवी का बोल्ड एडिशन लॉन्च किया। क्यू5 बोल्ड एडिशन में नई ग्रिल, ब्लैक लोगो, ओआरवीएम, और स्पोर्टी रूफ रेल्स दी गई है। इसमें दो नए ग्लेशियर व्हाइट और ग्रीन एक्सटीरियर का ऑप्शन भी शामिल किया गया है। क्यू5 बोल्ड एडिशन का केबिन रेगुलर मॉडल जैसा है और इसमें दो अपहोल्स्ट्रीः एटलस बैज और ओप्की ब्राउन की चॉइस दी गई है। स्पेशल एडिशन क्यू5 में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 755वॉट 19-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम, 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, और 3-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। क्यू5 बोल्ड एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
पोर्श टायकन फेसलिफ्ट
प्राइसः 1.89 करोड़ रुपये से 2.53 करोड़ रुपये
इस साल की शुरुआत में अपना ग्लोबल डेब्यू करने के बाद जुलाई 2024 में पोर्श टायकन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी गई। फेसलिफ्ट टायकन के डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं जिनमें नई एचडी मैट्रिक एलईडी लाइटें, बंपर पर नए एयर वेंट्स, नए 21-इंच अलॉय व्हील, और पीछे इल्लुमिनेटेड ‘पोर्श’ लोगो शामिल है। केबिन में ऑल ब्लैक इंटीरियर और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16.8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और ऑप्शनल पैसंजर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, 14 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, स्टीयरिंग व्हील और सभी सीटों के लिए हीटिंग फंक्शन, वायरलेस फोन चार्जिंग, और 4-जोन एसी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
2024 टायकन में पोर्श ने ज्यादा पावरफुल 89 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया है जिसे ऑप्शनल परफॉर्मेंस बैटरी प्लस पैक के साथ 105 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक तक अपग्रेड किया जा सकता है। फेसलिफ्ट टायकन की फुल चार्ज में रेंज 642 किलोमीटर है।
लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा
प्राइसः 2.65 करोड़ रुपये से 2.85 करोड़ रुपये
लैंड रोवर ने डिफेंडर ऑक्टा को भारत में लॉन्च कर दिया है, यह डिफेंडर का सबसे हार्डकोर और पावरफुल वर्जन है। यह डिफेंडर 110 बॉडीस्टाइल (5-डोर) पर बेस्ड है, जिसे कुछ अतिरिक्त फीचर, अपडेट एक्सटीरियर और बेहतर ऑफ रोड परफॉर्मेंस के लिए इंप्रूव्ड हार्डवेयर के साथ पेश किया गया है। डिफेंडर ऑक्टा में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 635 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
मासेराती ग्रेकेल
प्राइसः 1.31 करोड़ रुपये से 2.05 करोड़ रुपये
जुलाई महीने का समापन मासेराती ग्रेकेल एसयूवी के लॉन्च के साथ हुआ, जो कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी कार है जिसे लेवांते के नीचे पोजिशन किया गया है। मासेराती ग्रेकेल का डिजाइन लेवांते से इंस्पायर्ड है। एक्सटीरियर हाइलाइट्स में सिग्नेचर मासेराती ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, और बूमरेंग शेप एलईडी टेल लाइटें शामिल है। केबिन में फुल लेदर अपहोल्स्ट्री, और एल्यूमिनियम असेंट व वुडन टेक्चर डिटेलिंग दी गई है। इसमें ट्रिपल डिस्प्ले सेटअपः 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन, और एचवीएसी कंट्रोल्स के लिए 8.8-इंच स्क्रीन दी गई है। ग्रेकेल एसयूवी में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिनमें एक 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल वी6 इंजन शामिल है।
तो ये हैं भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च हुई सभी नई कार की लिस्ट। आप इनमें से किसे लेना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।
0 out ऑफ 0 found this helpful