• English
  • Login / Register

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा से उठा पर्दा,कीमत 2.65 कऱोड़ रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 03, 2024 06:23 pm । भानुलैंड रोवर डिफेंडर

  • 424 Views
  • Write a कमेंट

डिफेंडर के सबसे पावरफुल वर्जन लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा से पर्दा उठाया गया है। ये साइज में भी बड़ी है जिसमें ज्यादा ऑफ रोड फोकस्ड एक्सटीरियर एलिमेंट्स और पावरफुल इंजन दिया गया है। ​भारत में डिफेंडर ऑक्टा की कीमत इस प्रकार से है:

मॉडल

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा एडिशन वन

कीमत

2.65 करोड़ रुपये

2.85 करोड़ रुपये

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

ये फ्लैगशिप डिफेंडर मॉडल कितना है खास इसके बारे में जानिए आगे:

ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है इसमें 

लैंड रोवर डिफेंडर में पहले  से ही सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन ​दिया गया है मगर नई डिफेंडर ऑक्टा में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इन इंजन के स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार से है:

इंजन स्पेससिफिकेशन 

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा

लैंड रोवर डिफेंडर वी8

इंजन 

4.4-माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन

5-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन

पावर

635 पीएस

525 पीएस

टॉर्क

750 एनएम*

625 एनएम

ट्रांसमिशन

8-स्पीड ऑटोमैटिक

8-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन 

4 व्हील ड्राइव

4 व्हील ड्राइव

एक्सलरेशन पावर(0-100 किलोमीटर प्रति घंटे)

4 सेकंड्स

5.1 सेकंड्स

* लॉन्च कंट्रोल के साथ इसका टॉर्क आउटपुट 800 एनएम हो जाता है। 

काफी रग्ड है इसका एक्सटीरियर

Land Rover Defender Octa front three-fourth

लैंड रोवर ने इसकी उंचाई 28 मिलीमीटर बढ़ाई है और इसकी चौड़ाई भी 68 मिलीमीटर ज्यादा है और 33 इंच के व्हील्स को लगाने के लिए इसके व्हील आर्क को भी एक्सटेंड किया गया है। इसमें एप्रोच और डिपार्चर एंगल को सुधारने के लिए बंपर्स को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है जबकि ब्रेक ओवर एंगल रेगुलर मॉडल जैसा ही है। इसमें दूसरी डिफेंडर कारों की तरह एलईडी हेडलाइट्स,टेललाइट्स और एल्यूमिनियम से बने अलॉय अंडरबॉडी प्रोटेक्शन दिए गए हैं मगर बेहतर एयरफ्लो के लिए ग्रिल को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी क्वाड एग्जिट एग्जॉस्ट सेटअप दिए गए हैं। 

Land Rover Defender Octa rear

डिफेंडर ऑक्टा में 4 कलर्स के ऑप्शंस:पेट्रा कॉपर,फेरो ग्रीन,कार्पथियन ग्रे और चेरेंट ग्रे दिए गए हैं। इसमें फेरो ग्रीन कलर का ऑप्शन लिमिटेड डिफेंडर ऑक्टा एडिशन वन मॉडल तक ही सीमित है जो कि लॉन्च के बाद केवल एक साल के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा सभी ऑक्टा मॉडल कॉन्ट्रास्ट रूफ और ग्लास नार्विक ब्लैक वाले टेलगेट में उपलब्ध रहेंगे। 

इसके अलावा ऑक्टा वेरिएंट्स में रियर विंडो के ​पीछे स्थित पैनल में टाइटेनियम डिस्क में डायमंड ग्राफिक जैसे टच भी दिए गए हैं। 

ऑफ रोड फोक्स्ड हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी

इस फ्लैगशिप डिफेंडर में हायड्रालिकली इंटरलिंक्ड 6डी डायनैमिक सस्पेंशन टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे इसमें खराब रास्तों पर काफी स्मूद राइड क्वालिटी मिलेगी। लैंड रोवर ने इसके चेसिस में भी बदलाव किए हैं। 

डिफेंडर ऑक्टा में 3 ड्राइविंग मोड्स: कंफर्ट मोड,रोड फोकस्ड डायनैमिक मोड और नया 'ऑक्टा' मोड दिए गए हैं। ऑक्टा मोड में ऑफ रोड लॉन्च मोड को इनेबल किया जा सकेगा जिससे ढीली सतहों पर ज्यादा से ज्यादा एक्सलरेशन मिलेगा। लो ट्रेक्शन कंट्रोल सेटिंग्स के कॉम्बिनेशन के साथ ये यूनीक ऑफ रोड एबीएस को एक्टिवेट कर देगा जिससे ढीली सतहों पर अच्छी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस मिलेगी। 

इसमें सैंडा,मड एंड रट्स,ग्रास ग्रेवल स्नो और रॉक क्रॉल जैसे टैरेन मोड्स भी दिए गए हैं। 

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो डिफेंडर ऑक्टा में ड्युअल टोन थीम और बर्न्ट सिएना और इबॉनी एवं लाइट क्लाउड एंड लुनार के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके ऑक्टा एडिशन वल में केवल खाकी और इबॉनी इंटीरियर के ही ऑप्शंस दिए गए हैं। इसकी फ्रंट सीट्स पर बेहतर बोल्स्टर सपोर्ट और इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड और कंट्रोल्स का लेआउट भी रेगुलर डिफेंडर के समान है और इसके फ्रंट में बड़ा सेंटर कंसोल दिया गया है। 

फीचर्स और सेफ्टी

डिफेंडर ऑक्टा वेरिएंट्स की पूरी फीचर लिस्ट तो सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है कि इसमें नेविगेशन,एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले के साथ 11.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। 

Land Rover Defender Octa Interior

सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ साथ एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत कुछ अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

कीमत और बुकिंंग

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा की कीमत 2.65 करोड़ रुपये से शुरू होगी जबकि ऑक्टा एडिशन वन की कीमत 2.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक होगी। इसका डेब्यू जुलाई के आखिर तक होगा जिसके बाद इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जाएगी। 

was this article helpful ?

लैंड रोवर डिफेंडर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience