लैंड रोवर लाई नया वी8 डिफेंडर जेम्स बॉन्ड एडिशन, जानिए क्या है इसमें खास
प्रकाशित: सितंबर 02, 2021 07:44 pm । स्तुति । लैंड रोवर डिफेंडर
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
-
लैंड रोवर डिफेंडर वी8 अब जेम्स बॉन्ड एडिशन में भी उपलब्ध है।
-
इस एडिशन की केवल 300 यूनिट्स ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
-
बॉन्ड एडिशन ग्लॉसी ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसमें 22-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लू फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और डिफेंडर 007 रियर बैजिंग दी गई है।
-
इसके केबिन में डोर सिल पर 'डिफेंडर 007' लाई और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पर एनिमेटेड फीचर दिया गया है।
-
इसमें 5-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका आउटपुट 525 पीएस और 625 एनएम है।
लैंड रोवर ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नए डिफेंडर जेम्स बॉन्ड एडिशन को पेश किया है। इस एसयूवी कार को 25वें बॉन्ड फ्लिक 'नो टाइम टू डाय' के ट्रेलर में देखा गया था। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज़ होगी। यह स्पेशल एडिशन एसयूवी दो वर्जन 3-डोर (90) और 5-डोर में उपलब्ध है। इस एडिशन की केवल 300 यूनिट्स ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
जेम्स बॉन्ड एडिशन डिफेंडर वी8 पर बेस्ड है। इसके एक्सटीरियर पर ग्लॉसी ब्लैक पेंट मिलेगा, साथ ही इसमें 22-इंच के अलॉय व्हील्स, सिग्नेचर ज़ेन्न ब्लू फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और रियर साइड पर 'डिफेंडर 007' बैजिंग दी जाएगी।
इस स्पेशल एडिशन एसयूवी के केबिन में इल्युमिनेटेड सिल प्लेट्स पर 'डिफेंडर 007' ब्रांडिंग दी गई है, इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर एनिमेटेड फीचर भी दिया गया है। इसमें पड़ल लैंप्स पर भी '007' प्रोजेक्शन मिलता है। इसमें 'एसवी बीस्पोक' लोगो दिया गया है जिसके नीचे की तरफ 'वन ऑफ 300' लिखा हुआ है।
डिफेंडर जेम्स बॉन्ड एडिशन में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 525 पीएस और 625 एनएम है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को 5.2 सेकंड में तय कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे है। डिफेंडर के भारतीय वर्जन में तीन इंजन ऑप्शंस 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (300 पीएस), 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (400 पीएस) और 3.0-लीटर डीजल इंजन (300 पीएस) दिए गए हैं।
यह एसयूवी ऑफ-रोडिंग फोकस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसमें ड्राइविंग अप/डाउन स्टीप सरफेस के लिए ट्विन-स्पीड ट्रांसफर गियरबॉक्स, ट्रैक्शन मैनेज करने के लिए एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल, ट्रैक्शन, पावर डिलीवरी को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए टेरेन रिस्पांस सिस्टम, चेसिस सिस्टम (टेरेन अनुसार) और कई सारे मोड जैसे ग्रास, ग्रेवल, स्नो, सैंड, रॉक, क्रॉल, मड और रट दिए गए हैं।
भारत में लैंड रोवर डिफेंडर की प्राइस 76.57 लाख से 1.12 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है। चूंकि यहां वी8 डिफेंडर उपलब्ध नहीं है, ऐसे में बॉन्ड एडिशन का भारत आना भी तय नहीं है।
यह भी पढ़ें : नई मारुति सेलेरियो की लॉन्चिंग फिर टली, अब सितंबर में नहीं साल के आखिर में आएगी ये कार
0 out ऑफ 0 found this helpful