• English
  • Login / Register

मासेराती ने उतारी नई कार, कीमत 1.33 करोड़ रूपए

प्रकाशित: मार्च 19, 2018 11:48 am । dineshमासेराती घिबली 2015-2021

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

2018 Maserati Ghibli

मासेराती ने 2018 घिबली को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.33 करोड़ रूपए से शुरू होती है जो 1.42 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। लेवांटे और क्वाट्रापोर्ट जीटीएस के बाद इस साल का यह कंपनी का तीसरा लॉन्च है।

2018 Maserati Ghibli

वेरिएंट और कीमत

  • स्टैंडर्ड: 1.33 करोड़ रूपए
  • ग्रांलूस्सो: 1.38 करोड़ रूपए
  • ग्रांस्पोर्ट: 1.42 करोड़ रूपए

2018 Maserati Ghibli

मासेराती घिबली में लेवांटे एसयूवी वाला 3.0 लीटर वी6 डीज़ल इंजन लगा है, जो 275 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.3 सेकंड का समय लगता है। ड्राइविंग के लिए इस में ऑटो नॉर्मल, ऑटो स्पोर्ट, मैनुअल नॉर्मल, मैनुअल स्पोर्ट और आईसीई मोड दिए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

2018 Maserati Ghibli

2018 घिबली में दो नए वेरिएंट ग्रांलूस्सो और ग्रांस्पोर्ट को शामिल किया गया है, इन में स्टैंडर्ड वेरिएंट  से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग शामिल है। 2018 घिबली में फुल एलईडी हैडलैंप्स, अडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम, इंटिग्रेटेड व्हीकल कंट्रोल (आईवीसी), 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर्स वाला 280 वॉट का साउंड सिस्टम दिया गया है।

ग्रांलूस्सो और ग्रांस्पोर्ट में स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

ग्रांलूस्सो

  • फ्रंट बंपर पर क्रोम फिनिशिंग
  • बॉडी कलर साइड स्कर्ट
  • फ्रंट फेंडर पर ग्रांलूस्सो बैजिंग
  • 19 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक ब्रेक क्लिपर्स के साथ
  • पावर बूट लिड, किक सेंसर के साथ (ऑप्शनल)
  • 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली सीटें, मैमोरी फंक्शन के साथ
  • वुड फिनिशिंग वाला पावर एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • हारमन कार्डन का साउंड सिस्टम
  • पावर रियर सन ब्लाइंड
  • पावर फुट पैडल
  • पिन-प्रोटेक्टेड ग्लॉव बॉक्स
  • सॉफ्ट क्लोज डोर

ग्रांस्पोर्ट

  • स्पोर्ट बंपर, पियानो ब्लैक फिनिशिंग के साथ
  • फ्रंट फेंडर पर ग्रांस्पोर्ट बैजिंग
  • ग्रिल पर ब्लैक फिनिशिंग का विकल्प
  • 20. इंच मशीन-पॉलिश अलॉय व्हील, रेड ब्रेक क्लिपर्स के साथ
  • सॉफ्ट क्लॉज डोर
  • 12 तरह से पावर एडजस्टेबल होने वाली स्पोर्ट सीटें, मैमोरी फंक्शन के साथ
  • स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील
  • गियरशिफ्ट पैडल
was this article helpful ?

मासेराती घिबली 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience