• English
  • Login / Register

मासेराती ग्रेकेल लग्जरी एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 1.31 करोड़ रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 30, 2024 07:20 pm | सोनू | मासेराती grecale

  • 524 Views
  • Write a कमेंट

मासेराती ने कंफर्म किया है कि भविष्य में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन ग्रेकेल फ्लोगोर भी उतारा जाएगा

Maserati Grecale SUV launched in India

  • भारत में मासेराती ग्रेकेल तीन वेरिएंट्सः जीटी, मोडेना और ट्रोफियो में उपलब्ध है।

  • इसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये से 2.05 करोड़ रुपये के बीच है।

  • इसमें स्ट्रिकिंग ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, और बुमरेंग शेप एलईडी टेल लाइट दी गई है।

  • केबिन में मल्टीपल डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • यह दो इंजन ऑप्शनः 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 3-लीटर वी6 में उपलब्ध है।

मासेराती ग्रेकेल एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। यह देश में कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी कार है, जिसे लेवांते के नीचे पोजिशन किया गया है। इसे तीन वेरिएंट्सः जीटी, मोडेना और ट्रोफियो में पेश किया गया है। कंपनी ने कहा है कि भविष्य में इसका इलेक्टिक वर्जन ग्रेकेल फोल्गोर भी उतारा जाएगा।

मासेराती ग्रेकेल प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

कीमत

ग्रेकेल जीटी

1.31 करोड़ रुपये

ग्रेकेल मोडेना

1.53 करोड़ रुपये

ग्रेकेल ट्रोफियो

2.05 करोड़ रुपये

कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

मासेराती ग्रेकेल एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर

Maserati grecale has the iconic Maserati grille

मासेराती ग्रेकेल अपने बोल्ड लुक के साथ बड़ी लेवांते की याद दिलाती है। इसमें स्ट्रिकिंग फ्रंट ग्रिल के साथ वर्टिकल स्लेट और बीच में ट्राइडेंट लोगो दिया गया है। इसमें पतली हेडलाइट के साथ एल-शेप एलईडी डीआरएल दी गई है।

Maserati Grecale GT gets 19-inch wheels

साइड में फ्रंट क्वाटर पेनल पर वेरिएंट बैजिंग के साथ तीन एयर वेंट्स दिए गए हैं, वहीं रियर क्वाटर पेनल पर ट्राइडेंट लोगो डिस्प्ले हो रहा है। जीटी मॉडल में 19-इंच व्हील, मोडेना में 20-इंच व्हील, और ट्रोफियो में 21-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Maserati Grecale gets two dual-tip exhausts

पीछे की तरफ ग्रेकेल में बुमरेंग शेप एलईडी टेललाइट दी गई है जो इसे कर्वी अपीयरेंस देती है। स्पोर्टी फील के लिए इसमें ट्विन-टिप एग्जॉस्ट दिया गया है।

साइज

 

जीटी

मोडेना

ट्रोफियो

लंबाई

4,846 मिलीमीटर

4,847 मिलीमीटर

4,859 मिलीमीटर

चौड़ाई (ओआरवीएम समेत)

2,163 मिलीमीटर

2,163 मिलीमीटर

2,163 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,670 मिलीमीटर

1,667 मिलीमीटर

1,659 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,901 मिलीमीटर

2,901 मिलीमीटर

2,901 मिलीमीटर

केबिन, फीचर और सेफ्टी

Maserati Grecale interior

मासेराती ग्रेकेल का इंटीरियर काफी लग्जरी है, जिसमें फुल लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसे प्रीमियम फील देती है। केबिन में पुराने जमाने की तरह एल्यूमिनियम असेंट, वुडन टेक्चर और एसी वेंट्स के ऊपर की तरफ एनालॉग क्लॉक दी गई है। लेकिन डिजिटल स्क्रीन इसके केबिन को मॉडर्न और प्रीमियम बनाती है।

Maserati grecale dashboard feature three digital screens

केबिन में आपको तीन डिस्प्लेः 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच टचस्क्रीन, और एचवीएसी कंट्रोल्स के लिए 8.8-इंच स्क्रीन नजर आएगी। इसके अलावा इसमें कलर हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें, 21-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और रियर पैसेंजर के लिए 6.5-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Maserati Grecale gets a digital watch

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ग्रेकेल में कई एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने अपने 65वें जन्मदिन पर खरीदी नई रेंज रोवर एसवी

इंजन और ट्रांसमिशन

The Maserati Grecale gets two engine options

मासेराती ग्रेकेल दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्रेकेल मोडेना में जीटी वाला इंजन दिया गया है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस अलग है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन

ग्रेकेल जीटी

ग्रेकेल मोडेना

ग्रेकेल ट्रोफियो

इंजन

2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन

2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन

3-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन

पावर

300 पीएस

330 पीएस

530  

टॉर्क

450 एनएम

450 एनएम

620 एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड एटी

8-स्पीड एटी

8-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

ऑल-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

0-100 किलोमीटर प्रति लीटर

5.6 सेकंड

5.3 सेकंड

3.8 सेकंड

टॉप स्पीड

240 किलोमीटर प्रति लीटर

240 किलोमीटर प्रति लीटर

285 किलोमीटर प्रति लीटर

कंपेरिजन

Maserati Grecale

मासेराती ग्रेकेल का मुकाबला पोर्श मकेन और बीएमडब्ल्यू एक्स4 से रहेगा। इसे मर्सिडीज-बेंज जीएलई और ऑडी क्यू5  से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा स्पोर्टी विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मासेराती ग्रेकेल ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मासेराती grecale पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience