मारुति एक्सएल6 से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: अगस्त 05, 2019 07:47 pm । सोनू । मारुति एक्सएल6 2019-2022
- 901 Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 की कुछ और तस्वीरें अपनी वेबसाइट पर लिस्ट की है, जिससे कार से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई हैं।
मारुति एक्सएल6 को अर्टिगा एमपीवी पर तैयार किया गया है। तस्वीरों के अनुसार इस में आगे की तरफ नई ट्रेपजोडिएल ग्रिल दी गई है। इसे क्रोम की पट्टी से दो भागों में विभाजित किया गया है। ग्रिल के दोनों ओर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं।
कंपनी ने कार के केबिन की भी तस्वीरें जारी की हैं। केबिन का लेआउट रेग्यूलर अर्टिगा जैसा है। फर्क ये है कि एक्सएल6 के केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, जबकि अर्टिगा का केबिन हल्के ब्राउन वुड कलर में है। अर्टिगा में सिल्वर इनसर्ट दिया गया है, जबकि एक्सएल6 में डार्क फिनिश दी गई है।
रेग्यूलर अर्टिगा से अलग बनाने के लिए कंपनी ने इस में ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री और सेकेंड रो में कैप्टेन सीटें दी है। इस में मारुति वैगन-आर और बलेनो की तरह 7.0 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी एक्सएल6 में 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन कंपनी ने दूसरी जनरेशन की अर्टिगा में दिया था। इसकी पावर 95 पीएस और टॉर्क 138 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। मारुति ने अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारों को बंद करने का फैसला लिया है, ऐसे में हमें नहीं लगता कि कंपनी एक्सएल6 में डीजल इंजन का विकल्प शामिल करेगी।
मारुति एक्सएल6 को भारत में 21 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत रेग्यूलर अर्टिगा से ज्यादा हो सकती है। मारुति अर्टिगा पेट्रोल की कीमत 7.55 लाख से 10.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह 7-सीटर एमपीवी होगी, इसका मुकाबला महिन्द्रा मराज़ो से होगा।