अगले पांच सालों में 20 नए माॅडल उतारेगी मारूति सुजु़की
प्रकाशित: जुलाई 31, 2015 07:10 pm । manish
- 34 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी ने 2020 तक प्रत्येक वर्ष 20 लाख कारें बेचने का प्लान बनाया है, वहीं बिक्री के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कम्पनी आने वाले पांच सालों में करीब 20 नए प्रोडक्ट लाॅन्च करेगी, जिनमें से कुछ को जल्द ही लाॅन्च करके नेक्सा डीलरषिप द्वारा बेचा जाएगा। कम्पनी की अधिकांश कारें पुराने डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएगी, लेकिन प्रीमियम माॅडल (जैसे S क्राॅस) नेक्सा डीलरशिप की सहायता से बेचे जाएंगे। कम्पनी अपने लक्ष्य का 85 प्रतिशत हिस्सा तो हर कीमत पर हासिल करना चाहती है।
इसकी शुरूआत मारूति सिलेरियो डीज़ल से पहले ही हो चुकी है। मारूति ने हालही में सिलेरियो डीज़ल को इण्डियन मार्केट में बिक्री के लिए उतारा था और अब जल्द ही अपनी पहली क्राॅसओवर एस क्राॅस को लाॅन्च करने वाली है।
अपकमिंग एस क्राॅस में 1.6 लीटर का फिएट सोर्स पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, वहीं कम्पनी अपने लाइनअप को बढ़ाने के लिए चालू फाइनेंसियल वर्ष में रिसर्च एण्ड डवलपमेंट, लाॅन्चिंग, मार्केटिंग सहित अन्य गतिविधियों पर 4,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
बाजार की स्थितियों से बेपरवाह होकर कम्पनी पहली बार अपने ग्राहकों की बढ़ोतरी करने का प्रयास कर रही है। कम्पनी ने पहली बार में ही 43 से 46 प्रतिषत ग्राहकों की बढ़ोतरी कर ली है और इसके अलावा कम्पनी आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स (AMT) इंजन की मैन्यूफैक्चरिंग भी बढ़ा रही है जो 4,000 से बढ़ाकर 8,000 इकाइयां प्रति माह किया जा रहा है और आने वाले डेढ सालों में यह संख्या 12,000 यूनिट प्रति माह हो जाएगा। कम्पनी अपनी सफलता को बढ़ाने के लिए शेयर होल्डर में भी विश्वास बनाए हुए है। बुधवार को मारूति सुजुकी इण्डिया के शेयर में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह बीएसई में 4273.95 रुपए पर पहुंच गया है।