• English
  • Login / Register

मारूति ने शुरू की अपनी प्रिमियम डीलरशिप ‘नेक्सा’

प्रकाशित: जुलाई 23, 2015 07:40 pm । akshit

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी ने आज अपनी प्रीमियम डीलरशिप ‘नेक्सा’ को लाॅन्च कर दिया है। इस डीलरशिप के माध्यम से कम्पनी अपनी अपकमिंग क्रोसोवर ‘S क्राॅस’ की बिक्री करेगी, जिसके अगस्त के पहले सप्ताह में लाॅन्च होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

इस मौके पर मारूति सुजुकी इण्डिया लि. के चीफ एग्जीक्यूटिव केनिची आयुकाव ने बताया कि ‘इण्डियन मार्केट व सोसायटी में बढ़ते परिवर्तन को देखते हुए इस सेगमेंट को शुरू किया गया है और हमें उम्मीद है कि नेक्सा डीलरशिप से कम्पनी ग्राहकों को और भी बेहतर सेवा प्रदान करेगी। आज की आधुनिकता को देखते हुए नेक्सा एक नई पहल कही जा सकती है।’

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘S क्राॅस के लाॅन्च होने तक हम देश में नेक्सा की 35 से 40 डीलरशिप शुरू कर चुके होंगे और हमारा उदेश्य अगले 6 से 8 महीने में इस आंकडे को 100 डीलरशिप तक पहुंचाने का है। इसके लिए हमने 1000 कर्मचारियों की भर्ती की है तथा 1500 और कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। साथ ही, ग्राहकों के लिए एक रिवाॅर्ड प्रोग्राम भी शुरू किया जा रहा है, जिसे ‘माई नेक्सा’ के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए कम्पनी ने लाइफस्टाइल ब्रांड से गठबंधन किया है, जो क्रेडिट कार्ड पर रिवाॅर्ड देंगे।’

आपको बता दे कि देश के पेसेन्जर कार मार्केट के करीब 45 प्रतिषत हिस्से पर मारूति का कब्जा है और अभी कम्पनी का पूरा ध्यान 2020 तक प्रत्येक साल करीब 2 मिलियन बिक्री आंकड़े को छूना है। मारूति ने हालही में मार्च में सम्पन्न हुए फाइनेंशल इयर-2014 में 1.17 मिलियन कारों की बिक्री की है और आगे होने वाली बिक्री के इस लक्ष्य को हासिल करने में कंपनी की ‘नेक्सा’ अहम भूमिका निभा सकती है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience