• English
  • Login / Register

मारुति ने एडवेंचर के शौकीन एसयूवी ओनर्स के लिए ‘रॉक एंड रोड एक्सपीरियंस’ नाम से शुरू किया खास प्रोग्राम

प्रकाशित: जनवरी 23, 2024 06:53 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 769 Views
  • Write a कमेंट

Maruti SUVs

  • मारुति एसयूवी ओनर्स के लिए है ये प्रोग्राम 
  • मारुति के लाइनअप में 3 एसयूवी कार और एक क्रॉसओवर है मौजूद और कुछ नए मॉडल्स भी किए जाएंगे शामिल 

मारुति सुजुकी ने पिछले दो सालों में ग्रैंड विटारा, 5 डोर जिम्नी और फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर को लॉन्च करते हुए अपने एसयूवी लाइनअप को बढ़ाया है। अब कंपनी इससे आगे एक और नया कदम बढ़ाते हुए मारुति एसयूवी ओनर्स के लिए ‘रॉक एंड रोड एसयूवी एक्सपीरियंस’ नाम से एक नया प्रोग्राम लेकर आई है। 

क्या है इस प्रोग्राम में?

Maruti Rock and Road Experience event

इस प्रोग्राम के तहत मारुति के एसयूवी कार ओनर्स को शहर से बाहर एक विशेष तरह का आउटडोर एक्सपीरियंस दिया जाएगा। इसमें दो तरह के फॉर्मेट्स रखें गए हैं जिनमें ‘रॉक एंड रोड एक्सिपीडिशन’ और ‘रॉक एंड रोड वीकेंडर्स’ शामिल है जिनके तहत शॉर्ट और लॉन्ग एक्सपीडिशन आयोजित होंगे। इसके अलावा देश में ऑफ रोड टैलेंट की पहचान करने के लिए कंपनी ‘रॉक एंड रोड 4X4 मास्टर्स’ नाम से मल्टी सिटी ऑफ रोड चैंपियनशिप का आयोजन भी करेगी। 

मारुति ने अपने एसयूवी मॉडल्स के लिए कुछ इवेंट्स भी प्लान किए हैं जिनके बारे में आप कंपनी की एक्सक्लूसिव वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ेंः मारुति जिम्नी के कस्टमाइज्ड मॉडल को देख आप भी हो जाएंगे इसके फैन, ओरिजनल मॉडल से बड़ी और बोल्ड नजर आ रही है ये एसयूवी

मारुति का एसयूवी पोर्टफोलियो 

Maruti Jimny
Maruti Brezza

मौजूदा समय में मारुति के एसयूवी लाइनअप में जिम्नी, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के तौर पर तीन प्रॉपर एसयूवी कारें मौजूद हैं। मारुति अपने एसयूवी लाइनअप में फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर को भी एसयूवी की कैटेगरी में ही रखती है। आने वाले एक दो साल के अंदर मारुति की ग्रैंड विटारा के 3 रो वर्जन और हुंडई एक्सटर के मुकाबले में एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की योजना भी है। इसके अलावा 2024 के आखिर तक कंपनी ईवीएक्स एसयूवी नाम से पहली इलेक्ट्रिक कार भी उतारेगी। 

यह भी देखेंः जिम्नी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience