मारूति सुज़ुकी की सियाज़ सेडान ने पार किया एक लाख बिक्री का आंकड़ा

प्रकाशित: जुलाई 07, 2016 03:44 pm । khan mohd.मारुति सियाज

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

अक्टूबर 2014 में आई मिड साइज सेडान मारूति सुज़ुकी सियाज़ ने जून 2016 तक 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बेजोड़ इंटीरियर, कंफर्टेबल केबिन, एडवांस फीचर्स, बेहतर माइलेज और पावरफुल इंजन की बदौलत मारूति सियाज़ लॉन्च से ही पसंदीदा कार साबित हुई।

सियाज़ अपने साथ कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स लेकर आई थी यानी कि इसमें वे फीचर दिए गए, जो इस सेगमेंट की किसी दूसरी कार में मौजूद नहीं थे। इन में स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डीज़ल एसएचवीएस (सुज़ुकी की स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल) टेक्नोलॉजी शामिल है। सबसे बेहतर माइलेज देने के मामले में भी यह कार काफी अव्वल रही है। इसका माइलेज 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का है। 2016 के पहले पांच महीनो में सियाज़ की औसत बिक्री 5000 यूनिट प्रति महीना रही है।

बिक्री का एक लाख आंकड़ा पूरा करने पर मारूति सुज़ुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर.एस. काल्सी ने ग्राहकों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि ‘मारूति सियाज़ का डिजायन यूरोपियन स्टाइल से मिलता-जुलता है। ए3प्लस सेगमेंट में इस समय सियाज़ सबसे अधिक बिकने वाली कार है। प्रीमियम सेडान सेगमेंट में 40 प्रतिशत मार्केट शेयर पर काबिज़ होने में इस कार ने अहम भूमिका निभाई है।’

सियाज़ ऐसे वक्त में सेडान सेगमेंट में उतरी जब यहां हुंडई वर्ना और होंडा सिटी का काफी दबदबा था। हालांकि इस सेगमेंट में यह मारूति का दूसरा प्रयास था। इससे पहले कंपनी ने बलेनो सेडान उतारी थी, लेकिन वो ज्यादा सफल नहीं रही। कंपनी ने बलेनो को बंद करने के लंबे समय बाद इस सेगमेंट में दोबारा दावेदारी पेश की और सियाज़ के साथ सफल रही।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience