मारूति के स्मार्टप्ले सिस्टम में अब स्टैंडर्ड मिलेगा ये खास फीचर
प्रकाशित: दिसंबर 20, 2017 11:45 am । khan mohd.
- 24 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी फैंस के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने घोषणा की है कि स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस सभी कारों में अब एंड्रॉयड ऑटो स्टैंडर्ड मिलेगा। पुराने ग्राहक जिनके पास स्मार्टप्ले यूनिट वाली कार हैं वे अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर फ्री में इस सिस्टम का अपडेट करवा सकते हैं। 31 मार्च 2018 तक सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।
कंपनी के अनुसार अधिकतर नई कारों में एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला सिस्टम दिया है, इस लिस्ट मारूति की डिजायर, इग्निस और एस-क्रॉस फेसलिफ्ट शामिल है। पुरानी कारों के कुछ वेरिएंट में सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की जरूरत है, इस लिस्ट में पुरानी सुज़ुकी एस-क्रॉस (अल्फा और ज़ेटा), सियाज (अल्फा), बलेनो (अल्फा), विटारा ब्रेज़ा (जेड प्लस) और अर्टिगा (जेड प्लस) शामिल है।
नया साल मारूति फैंस के लिए और भी अच्छा रहने वाला है। नए साल में मारूति की नई स्विफ्ट को पेश किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी में आयोजित होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में कंपनी नई अर्टिगा, फेसलिफ्ट सियाज़ और नई जिम्नी को भी पेश कर सकती है।