• English
    • Login / Register

    मारूति के स्मार्टप्ले सिस्टम में अब स्टैंडर्ड मिलेगा ये खास फीचर

    प्रकाशित: दिसंबर 20, 2017 11:45 am । khan mohd.

    24 Views
    • Write a कमेंट

    Maruti Suzuki Ignis

    मारूति सुज़ुकी फैंस के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने घोषणा की है कि स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस सभी कारों में अब एंड्रॉयड ऑटो स्टैंडर्ड मिलेगा। पुराने ग्राहक जिनके पास स्मार्टप्ले यूनिट वाली कार हैं वे अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर फ्री में इस सिस्टम का अपडेट करवा सकते हैं। 31 मार्च 2018 तक सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।

    कंपनी के अनुसार अधिकतर नई कारों में एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला सिस्टम दिया है, इस लिस्ट मारूति की डिजायर, इग्निस और एस-क्रॉस फेसलिफ्ट शामिल है। पुरानी कारों के कुछ वेरिएंट में सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की जरूरत है, इस लिस्ट में पुरानी सुज़ुकी एस-क्रॉस (अल्फा और ज़ेटा), सियाज (अल्फा), बलेनो (अल्फा), विटारा ब्रेज़ा (जेड प्लस) और अर्टिगा (जेड प्लस) शामिल है।

    Maruti Suzuki Swift

    नया साल मारूति फैंस के लिए और भी अच्छा रहने वाला है। नए साल में मारूति की नई स्विफ्ट को पेश किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी में आयोजित होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में कंपनी नई अर्टिगा, फेसलिफ्ट सियाज़ और नई जिम्नी को भी पेश कर सकती है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience