Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारूति सुजुकी बलेनो : जानिए क्या खास

प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2015 11:16 am । nabeelमारुति वाईआरए

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी अपनी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक और नई कार जोड़ने जा रही है। यह कार बलेनो के नाम से 26 अक्टूबर को मार्केट में लाॅन्च होगी। इस हैचबैक को पहले वाईआरए के नाम से भी जाना जाता रहा है जो इन दिनों काफी चर्चाओं में रही है, वहीं पिछले सप्ताह कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। तो आइए जानते हैं इस कार में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से यह हैचबैक इतनी चर्चा में रही।

अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की बलेनो की एडवांस बुकिंग शुरू

डिजायन

बलेना के फ्रंट साइड को काफी आकर्षक लुक दिया गया है। कार के फ्रंट में ‘वी' आकार में ग्रिल दी गई, जिस पर क्रोम इस्तेमाल करने के अलावा कम्पनी का लोगो दिया गया है। इसके अलावा कार बलेनो के फ्रंट में मजबूत बम्पर व स्वेप्ट-बैक हेडलैंप्स दी गई है, जो इसे फ्रेश लुक देती है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पार्टियल फ्लोटिंग रूफ, स्लोपिंग रूफ लाइन, व नई डिजायन के अलाॅय व्हील दिए गए हैं, जो इसे कुछ हद तक स्पोर्टी लुक देते हैं। रियर प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां काफी बड़ा बम्पर लगाया गया है। साथ ही रियर ग्लास के बीच में बोल्ड क्रोम लाइन का इस्तेमाल का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा टेल लाइट को टर्न इंडीकेडर के साथ दिया गया है, जो इसे काफी आकर्षक लुक देती है।

अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की ने नेक्सा वेबसाइट पर दिखाई बलेनो

इंटीरियर

कार के इंटीरियर की बात तो इसे आॅल ब्लैक कलर स्कीम में दिया गया है। कार को लग्ज़़री लुक देने के लिए इंस्ट्रमेंट कलस्टर व स्टीयरिंग व्हील के अलावा जगह-जगह सिल्वर व क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स की बात करें तो बलेनो में सियाज व एसक्राॅस की तरह 7-इंच स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो डेशबोर्ड के बीच में लगाया गया है। इस कार को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।

अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की ने बेची 50,000 आॅटो गियर शिफ्ट कारें

इंजन

बलेनो को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारा जाएगा। कार के पेट्रोल माॅडल की बात करें तो इसमें 1.2लीटर वीवीटी इंजन दिया जाएगा, जो 83बीएचपी की पावर व 115एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा। डीजल वेरिएंट में 1.3लीटर डीडीआईएस200 मोटर मिलेगी, जो 90बीएचपी की पावर व 200एनएम की टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा बेहतर माइलेज व स्टार्ट/स्टाॅप इंजन के लिए इसमें एसएचवीएस टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि बलेनो 30 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देगी।

अधिक पढ़ें : अब मारूति सुजु़की YRA का नाम होगा बलेनो, टीज़र जारी

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 15 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

मारुति वाईआरए पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत