मारूति सुजु़की ने नेक्सा वेबसाइट पर दिखाई बलेनो
प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2015 06:01 pm । nabeel । मारुति बलेनो 2015-2022
- 14 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुजु़की की नई हैचबैक कार का देश के आॅटो मार्केट में काफी क्रेज है, जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। इसी बीच मारूति ने अपनी नई डीलरशिप नेक्सा की आॅफिशियल वेबसाइट पर बलेनो को दिखाया है। बलेनो एक सब-4 मीटर मिड साइड हैचबैक है जिसे 26 अक्टूबर को लाॅन्च किया जाएगा, साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आपको याद दिला दें कि कंपनी ने बलेनो को पिछले महिने आयोजित हुए फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल आॅटो मोटर शो में भी प्रदर्शित किया था।
अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की बलेनो की एडवांस बुकिंग शुरू
बलेनो हैचबैक का निर्माण मारूति के नए प्लेटफाॅर्म के आधार पर किया गया है। इसी नए प्लेटफार्म पर मारूति के आगे आने वाली कारों का भी निर्माण होगा। दूसरी ओर, बलेनो में हाईब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा जो हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार है।
अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की बैलेनो उर्फ YRA 26 अक्टूबर को होगी लाॅन्च
बलेनो को पेट्रोल व डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर वीटीवीटी इंजन और 1.3-लीटर एसएचवीएस में डीज़ल इंजन दिया जा सकता है जो हालही में लाॅन्च हुई हाईब्रिड वर्जन सियाज में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। इसके दोनों इंजन माॅडल में 5.स्पीड मेनुअल और पेट्रोल इंजन में सीवीटी आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स का आॅप्शन भी दिया जा सकता है।
अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन कल होगा लाॅन्च