पावरफुल बलेनो आरएस की टेस्टिंग जोरों पर, फिर कैमरे में हुई कैद
प्रकाशित: जुलाई 08, 2016 12:09 pm । raunak । मारुति बलेनो 2015-2022
- 11 Views
- Write a कमेंट
मारूति बलेनो का पावरफुल वर्जन बलेनो आरएस एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुआ है। इसमें सुज़ुकी द्वारा बनाया 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट इंजन लगा हुआ है। कार की टेस्टिंग पिछले साल दिसंबर से चल रही है। हाल ही में इसे मुम्बई की सड़कों पर भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कार को त्यौहारी सीज़न के आसपास लॉन्च किया जाएगा। मारूति बेलेनो आरएस का कॉन्सेप्ट फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया था।
देश में टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन देने का ट्रेंड फॉक्सवेगन ने पोलो जीटी से शुरू किया था। इसके बाद फिएट ने भी अबार्थ पुंटो को पेश किया। अब बारी है मारूति सुज़ुकी की, लॉन्चिंग के बाद बलेनो आरएस का मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटी और फिएट अबार्थ पुंटो से होगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बलेनो आरएस में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 112 पीएस और टॉर्क 170 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। बलेनो के मौजूदा वर्जन में पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जबकि बलेनो आरएस में पीछे की तरफ भी डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे। ज्यादा पावर की तुलना में बेहतर ब्रेकिंग के लिए चारों डिस्क ब्रेक दिया जाना अच्छा फैसला है।
कॉन्सेप्ट वर्जन को नए डिजायन के फ्रंट बम्पर, साइड स्कर्टिंग, गनमेटल कलर के अलॉय व्हील, ड्यूल टोन रियर बम्पर और फॉक्स डिफ्यूजर के साथ पेश किया गया था। बेलेनो आरएस का प्रोडक्शन वर्जन अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब है। संभावना है कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। फीचर्स को लेकर माना जा रहा है कि इसमें बलेनो के टॉप वेरिएंट के सभी फीचर्स मिलेंगे।
0 out ऑफ 0 found this helpful