मारुति की वेबसाइट पर लिस्ट हुई एस-क्रॉस पेट्रोल, मई में होगी लॉन्च

संशोधित: अगस्त 05, 2020 01:17 pm | nikhil | मारुति एसएक्स4 एस क्रॉस

  • 5.5K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: बीएस6 मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत, फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Maruti Suzuki S-Cross petrol

न्यूज़ हाइलाइट्स:-

  • एस-क्रॉस पेट्रोल को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

  • इसमें 1.5-लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। 

  • इस इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का भी ऑप्शन मिलेगा।

  • यह पहली बार होगा जब एस-क्रॉस कार को पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।  

  • मारुति इसके डीजल मॉडल की बिक्री अब बंद कर चुकी है।

  • पेट्रोल एस-क्रॉस की प्राइस रेंज डीजल एस-क्रॉस की प्राइस रेंज में ही रहेगी। 

मारुति सुजुकी ने एस-क्रॉस पेट्रोल को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। अब कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। कोरोना वायरस की महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई है। उम्मीद है कि अब इसे मई महीने में लॉन्च किया जाएगा।  

एस-क्रॉस 2020 में बीएस6 इमिशन नॉर्म्स का पालन करने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ दिया जाएगा। यह इंजन 105पीएस की अधिकतम पावर और 138न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट की तरह इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम वाले वेरिएंट्स में 4-स्पीड ऑटोमैटिक  गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिल सकता है।    

मारुति ने पहले  घोषणा की थी कि कंपनी बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल मॉडल्स की बिक्री बंद कर देगी। परिणामस्वरुप, एस-क्रॉस जो अब तक सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी, अब नहीं मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला एस-क्रॉस का ये डीजल इंजन 90पीएस/200एनएम का आउटपुट देता था। 

Maruti Suzuki S-Cross diesel cabin

बात की जाए फीचर्स की तो, पेट्रोल एस-क्रॉस में भी पहले की तरह एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, क्रूज कण्ट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल आदि खूबियां मिलना जारी रहेगी। हालांकि, नई डिजायर और विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट की तरह इसमें भी स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम का लेटेस्ट वर्ज़न दिया जाएगा। 

Maruti Suzuki S-Cross diesel

मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल की कीमत इसकी मौजूदा प्राइस रेंज के समान ही रहने की संभावना है। मौजूदा मॉडल की तरह इसका मुकाबला किया सेल्टोस, रेनो डस्टर और सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा के साथ जारी रहेगा।  

साथ ही पढ़ें: बंद हुई होंडा बीआर-वी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति एसएक्स4 एस क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience