• English
  • Login / Register

मारुति कार चलाने वालों के लिए अच्छी खबर: अब इंडियन ऑयल आउटलेट से फ्यूल डलवाने पर मिलेंगे ये फायदे

प्रकाशित: मार्च 29, 2023 06:09 pm । स्तुति

  • 696 Views
  • Write a कमेंट

यह फायदे ग्राहकों को लॉयल्टी प्रोग्राम के रूप में मिलेंगे जो 1 अप्रैल से शुरू होंगे

मारुति सुजुकी ने पिछले साल सितंबर में इंडियन ऑयल लिमिटेड (IOCL) के साथ साझेदारी की थी जिससे मारुति सुजुकी रिवॉर्ड प्रोग्राम ऐप के यूज़र्स को निकटतम इंडियन ऑयल फ्यूल स्टेशन या सीएनजी आउटलेट का पता लगाने में मदद मिल सके। अब कंपनी ने अपनी ऐप के यूज़र्स के लिए लॉयल्टी बेनिफिट ऑफर पेश करके ऑयल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ अपनी साझेदारी को और ज्यादा मजबूत किया है।

Maruti Brezza
Maruti Grand Vitara

सभी यूज़र्स पॉइंट्स के लिए एक्स्ट्रा रिवार्ड्स प्रोग्राम के लिए नामांकन कर सकते हैं और इन पॉइंट्स को कैश के रूप में रिडीम भी किया जा सकता है। नामांकन करने के बाद सभी यूज़र्स को 100 एक्स्ट्रा रिवार्ड्स पॉइंट्स दिए जाएंगे। इसके बाद हर बार जब भी कोई उपयोगकर्ता इंडियन ऑयल फ्यूल पंप पर फ्यूल भरवाता है तो उसे फ्यूल पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर दो एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एक तिमाही में फ्यूल पर 25,000 रुपये खर्च करने वाले ग्राहकों को 105 रुपये के 350 एक्स्ट्रा रिवार्ड्स पॉइंट्स का इनाम भी देगी। यह लॉयल्टी प्रोग्राम 1 अप्रैल से शुरू होगा।

कंपनी की इस ऐप में एक और फीचर जोड़ा गया है। नज़दीकी इंडियन ऑयल फ्यूल स्टेशन के बारे में जानकारी लेने के अलावा अब कस्टमर्स खुद के द्वारा चुने गए फ्यूल स्टेशन पर वॉशरूम सुविधाओं, कन्वीनिएंस स्टोर और एयर-फिल स्टेशंस का भी पता लगा सकेंगे।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि “मारुति सुजुकी में हम अपने ग्राहकों को ना केवल अच्छे और विश्वसनीय प्रोडक्ट देते हैं, बल्कि उन्हें अच्छी सर्विस और कई फायदे भी देते रहते हैं। मारुति सुजुकी रिवार्ड्स फुली डिजिटल लॉयल्टी प्रोग्राम है जो ग्राहकों को प्रीमियम और विश्वसनीय एक्सपीरिएंस देकर उन्हें अच्छी सेवाएं प्रदान करने में मदद कर रहा है। हमें विश्वास है कि इस प्रोग्राम के तहत अतिरिक्त फायदे हमें ग्राहकों के साथ एक मजबूत संबंध बनाने और उनके अनुभवों को और बेहतर बनाने में हमारी मदद करेंगे।”

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी किस शहर में कब की जाएगी डिस्प्ले, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience