मारुति जिम्नी पर 6 महीने से ज्यादा पहुंचा वेटिंग पीरियड
प्रकाशित: जून 14, 2023 11:40 am । स्तुति । मारुति जिम्नी
- 4K Views
- Write a कमेंट
जिम्नी कार को अब तक 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है
मारुति जिम्नी 5-डोर को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग जनवरी 2023 से लेनी शुरू कर दी थी। अब तक इस गाड़ी को काफी सारे प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी ने खुलासा किया है कि ज्यादा डिमांड के चलते जिम्नी कार पर वेटिंग पीरियड 8 महीने के करीब पहुंच गया है।
जिम्नी बुकिंग
मारुति के अनुसार जिम्नी एसयूवी को अब तक करीब 31,000 बुकिंग मिल चुकी है और अभी भी इस गाड़ी को हर दिन 150 बुकिंग मिल रही है।
जिम्नी प्रोडक्शन
कंपनी की योजना वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए जिम्नी एसयूवी के प्रोडक्शन को बढ़ाने की है।
कीमत व अन्य डिटेल्स
भारत में मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इंजन के साथ इसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलती है। यह लाइफस्टाइल एसयूवी दो वेरिएंट्स ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स में इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, रियरव्यू कैमरा और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक 4-सीटर कार है जिसका बूट अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध 3-डोर वर्जन के मुकाबले काफी काम का साबित होता है।
यह भी पढ़ें: इनविक्टो नाम से आएगी नई मारुति एमपीवी कार, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर होगी बेस्ड
जिम्नी कार को कंपनी के नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जा रहा है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से है।
यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस