• English
  • Login / Register

मारुति जिम्नी वेरिएंट एनालिसिस: इस एसयूवी कार के किस वेरिएंट को खरीदना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 12, 2023 12:40 pm । स्तुतिमारुति जिम्नी

  • 632 Views
  • Write a कमेंट

मारुति जिम्नी दो वेरिएंट ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है, इसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलती है

Maruti Jimny

मारुति जिम्नी आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है। इस नई ऑफ-रोडर कार को 5-डोर अवतार में पेश किया गया है। इसमें केवल पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिम्नी एसयूवी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यहां हमनें इस गाड़ी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण डिटेल्स साझा की है जिसके बारे में हम जानेंगे आगे:

Maruti Jimny low-range transfer case

सबसे पहले नज़र डालते हैं जिम्नी की पावरट्रेन पर:

इंजन 

1.5-लीटर पेट्रोल 

पावर 

105 पीएस 

टॉर्क 

134 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 4-स्पीड एटी 

सर्टिफाइड माइलेज 

16.94 किमी/लीटर (एमटी), 16.39 किमी/लीटर (एटी)

ड्राइवट्रेन 

4डब्ल्यूडी 

ग्राउंड क्लीयरेंस

210 मिलीमीटर 

मारुति जिम्नी 5-डोर के साथ मिलने वाले एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस:

  • सिज़लिंग रेड
  • नेक्सा ब्लू
  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट
  • ग्रेनाइट ग्रे
  • ब्लूइश ब्लैक
  • ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो
  • ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड

यहां देखें नई जिम्नी की वेरिएंट-वाइज़ कीमतें:

वेरिएंट 

1.5-लीटर पेट्रोल 

एमटी 

एटी 

ज़ेटा 

  12.74 लाख रुपए 

  13.94  लाख रुपए 

अल्फा 

  13.69 लाख रुपए 

14.89 लाख रुपए 

ड्यूल-टोन ऑप्शन इस गाड़ी के केवल टॉप अल्फा वेरिएंट के साथ मिलता है, जिसकी कीमत 16,000 रुपए ज्यादा है।

Maruti Jimny rear 

यहां देखें मारुति जिम्नी के सभी वेरिएंट का एनालिसिस, डिटेल में जानने के लिए वेरिएंट के नाम पर क्लिक करें।

वेरिएंट 

निष्कर्ष 

ज़ेटा 

सभी बेसिक फीचर्स मौजूद, लेकिन इसमें बाद में एससेरीज लगवाने की जरूरत  पड़ सकती है। हमारा सुझाव है कि आप थोड़ी ज्यादा कीमत देकर इसके अल्फा वेरिएंट को चुनें।  

अल्फा 

ज़ेटा के मुकाबले इसमें मिलते हैं ज्यादा दमदार फीचर और कीमत भी वाजिब। 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience