मारुति जिम्नी जेटा वेरिएंट एनालिसिस: क्या एंट्री लेवल मॉडल को लेना है सही फैसला, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 12, 2023 02:23 pm । स्तुतिमारुति जिम्नी

  • 561 Views
  • Write a कमेंट

जिम्नी जेटा वेरिएंट में सभी टॉप सेफ्टी फीचर और फोर-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है, लेकिन क्या इसे टॉप वेरिएंट अल्फा के मुकाबले खरीदना रहेगा बेहतर ऑप्शन? इसके बारे में हम जानेंगे आगे

Maruti Jimny

मारुति जिम्नी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। यह गाड़ी दो वेरिएंट जेटा और अल्फा में आती है। यह एक पेट्रोल कार है जिसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड मिलती है। यह भारत की सबसे सस्ती 4x4 कार है। लेकिन, क्या इसके एंट्री-लेवल जेटा वेरिएंट को लेना है फायदे का सौदा? इसके बारे में आप जानेंगे आगे:

वेरिएंट

1.5-लीटर पेट्रोल 

एमटी 

एटी 

जेटा 

12.74 लाख रुपए 

13.94 लाख रुपए 

अल्फा 

13.69 लाख रुपए 

14.89 लाख रुपए 

अंतर 

+95,000 रुपए 

जिम्नी जेटा वेरिएंट को क्यों चुनें?

Maruti Jimny airbags

जेटा जिम्नी कार का एंट्री-लेवल वेरिएंट है जिसमें इस प्राइस पॉइंट पर वो सभी बेसिक फीचर्स मिलते हैं जिसकी जरूरत हमें पड़ती है, जैसे वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, सभी पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और मैनुअल एसी। मारुति ने जेटा वेरिएंट सेफ्टी के मामले में कोई समझौता नहीं किया है, इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रिवर्स कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के एंट्री-लेवल वेरिएंट से ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलना शुरू हो जाता है।

Maruti Jimny accessorised

यह वेरिएंट उन लोगों के लिए अच्छा है जो इस एसयूवी कार को अपने अनुसार ऑफ-रोड एसेसरीज से एसेसराइज करवाना चाहते हैं।

जेटा वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स:

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 

  • 15 इंच के स्टील व्हील्स
  • हैलोजन हेडलाइट
  • ब्लैक इंटीरियर 
  • फुली रेक्लाइन फ्रंट सीटें 
  • मैनुअल एसी 
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम्स 
  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
  • छह एयरबैग
  • रिवर्स कैमरा
  • हिल एसेंट और डिसेंट कंट्रोल
  • ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल 

अन्य फीचर्स 

  • क्रोम प्लेटिंग के साथ गनमेटल ग्रे ग्रिल
  • टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील
  • कलर्ड एमआईडी
  • फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
  • ऑल पावर विंडो
  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स 
  • 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम 

  • आइएसोफिक्स  चाइल्ड सीट एंकरेज
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
  • एबीएस के साथ ईबीडी 

इन फीचर्स के लिए अल्फा वेरिएंट को चुनें 

  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल
  • 15-इंच के अलॉय व्हील
  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स
  • हेडलाइट वॉशर
  • फॉग लैंप
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील 

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो एसी
  • पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम
  • 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
  • आर्केमि साउंड सिस्टम 

-

Maruti Jimny power windows

जिम्नी जेटा वेरिएंट को क्यों नहीं खरीदें?

जेटा वेरिएंट में सभी जरूरी फीचर्स (सेफ्टी फीचर्स समेत) दिए गए हैं, लेकिन इसमें ऑटो एसी और एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। एक लाख रुपए ज्यादा देकर आप इसके टॉप वेरिएंट अल्फा को चुन सकते हैं जिसमें बड़ी टचस्क्रीन और ज्यादा बेहतर कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं।

वेरिएंट 

निष्कर्ष 

जेटा 

सभी बेसिक फीचर्स मौजूद, लेकिन इसे एक्सेसराइज करवाने की जरूरत पड़ सकती है।  हमारा सुझाव है कि आप थोड़ी ज्यादा कीमतों पर इसके अल्फा वेरिएंट को चुनें।  

अल्फा 

जेटा के मुकाबले इसमें मिलते हैं ज्यादा दमदार फीचर्स और कीमत भी वाजिब। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience