Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति जिम्नी 5-डोर डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 16, 2023 02:02 pm । स्तुतिमारुति जिम्नी

इस लाइफस्टाइल एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है

  • जिम्नी 5-डोर से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा था। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी तब ही लेनी शुरू कर दी थी।
  • इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है।
  • नई जिम्नी कार में 9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • 5-डोर कॉन्फ़िगरेशन के साथ यह ज्यादा प्रेक्टिकल कार बन गई है। लेकिन, यह अभी भी एक 4-सीटर कार ही है।
  • भारत में मारुति जिम्नी 5-डोर की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति जिम्नी 5-डोर को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। यह गाड़ी अब डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है। कंपनी इस एसयूवी कार की टेस्ट ड्राइव लॉन्च के बाद शुरू कर सकती है।

पावरट्रेन

जिम्नी 5-डोर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। थार के मुकाबले जिम्नी एसयूवी में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी इस एसयूवी कार के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में शायद ही उतारा जाएगा।

फीचर्स व सेफ्टी

मारुति की इस ऑफ-रोडर कार में कई सारे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इस गाड़ी में वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो एलईडी हेडलैंप्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी के मार्केट में आए अब तक के सभी जनरेशन मॉडल्स पर डालिए एक नजर

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ब्रेक असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।

कीमत व मुकाबला

भारत में मारुति जिम्नी की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 947 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत