मारुति इनविक्टो एमपीवी की बुकिंग कुछ डीलरशिप पर हुई शुरू, 5 जुलाई को होगी लॉन्च
मारुति इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रिबैज्ड वर्जन है
- मारुति इनविक्टो को भारत में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
- इसमें हाईक्रॉस वाले 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का ऑप्शन दिया जाएगा।
- इस एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- भारत में मारुति इनविक्टो की कीमत 19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति इनविक्टो एमपीवी की ऑफलाइन बुकिंग कुछ डीलरशिप पर शुरू हो गई है। इस एमपीवी कार से भारत में 5 जुलाई को पर्दा उठेगा और कंपनी उसी दिन इस गाड़ी को लॉन्च करेगी।
बलेनो/ग्लैंजा और ग्रैंड विटारा/हाइराइडर की तरह ही इनविक्टो कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रिबैज्ड वर्जन है। सामने आए स्पाय शॉट्स के अनुसार, इस गाड़ी की एक्सटीरियर स्टाइल टोयोटा एमपीवी से थोड़ी अलग हो सकती है।
यह भी पढ़ें: किया कैरेंस लग्जरी प्लस Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
इनविक्टो कार में इनोवा हाईक्रॉस वाला 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा जो इनोवा हाईक्रॉस में 186 पीएस की पावर देता है। हाईक्रॉस हाइब्रिड का सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है। इनविक्टो कार भी इतना ही माइलेज दे सकती है।
इस अपकमिंग एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलैस फोन चार्जर और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिल सकते हैं। यह मारुति की पहली कार होगी जिसमें रडार-बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी एडीएएस दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: जल्द मारुति ला रही है एक नई एमपीवी कार, 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है इसकी कीमत
भारत में मारुति इनविक्टो की कीमत हाईक्रॉस से थोड़ी ज्यादा रखी सकती है। वर्तमान में टोयोटा हाईक्रॉस की प्राइस 18.55 लाख रुपए से 29.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, मगर यह किया केरेंस और मारुति एक्सएल6 के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम कार जरूर साबित होगी।