मारुति जिम्नी को मिली करीब 25,000 बुकिंग, जून तक हो सकती है लॉन्च
मारुति सुजुकी जिम्नी की टक्कर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगी
- मारुति जिम्नी कार की बुकिंग जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शुरू हो गई थी।
- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस) के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलेगी। यह गाड़ी दो वेरिएंट में आएगी।
- भारत में मारुति जिम्नी को आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी शोरूम पर डिस्प्ले के लिए उपलब्ध है।
- मारुति जिम्नी 5-डोर की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति जिम्नी कार का भारत में लंबे समय से इंतज़ार है। कंपनी ने इस ऑफ-रोडिंग कार के 5-डोर वर्जन से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया था। मारुति ने इस गाड़ी की बुकिंग जनवरी में लेनी शुरू कर दी थी। सामने आई जानकारियों के अनुसार अब तक इस एसयूवी कार को 24,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
इंजन
मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। महिंद्रा थार के मुकाबले इसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है।
फीचर्स व सेफ्टी
इस गाड़ी में कई शानदार कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और फ्रंट व रियर हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस इमेज गैलरीः जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।
लॉन्च, प्राइस व मुकाबला
मारुति जिम्नी 5-डोर को भारत में जून के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस मारुति कार की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फ़ोर्स गुरखा से रहेगा।
मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें
East or west jimny is the best...please book my number 89786 70188 please