मारुति ग्रैंड विटारा को लॉन्च से पहले मिली 57,000 से ज्यादा बुकिंग

प्रकाशित: सितंबर 26, 2022 03:58 pm । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

2022 मारुति ग्रैंड विटारा कार माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है।

Maruti Grand Vitara

  • मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारत में लॉन्च हो चुकी है और जल्द इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
  • नए ग्राहकों को करीब तीन महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड मिल सकता है।
  • कुछ डीलरशिप का कहना है कि टॉप स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए छह से आठ महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा।
  • ग्रैंड विटारा की प्राइस 10.45 लाख से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति ग्रैंड विटारा (maruti grand vitara) भारत में लॉन्च हो गई है। इस कार की बुकिंग जुलाई में शुरू हुई थी और मारुति के अनुसार लॉन्च से पहले तक इसे 57000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। मारुति ने इसकी डिलीवरी टाइमलाइन की अभी जानकारी नहीं दी है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस फेस्टिव सीजन से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलने लग सकती है।

Maruti Grand Vitara Hybrid

इससे पहले मारुति ने एक रिपोर्ट में कहा था कि ग्रैंड विटारा कार को मिले बुकिंग के आंकड़ों में करीब आधी बुकिंग इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की है। कुछ डीलरों का कहना है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2022 के टॉप मॉडल की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को छह महीने या इससे ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा। हमारा मानना है कि नए कस्टमर्स को ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट पर औसत चार से पांच महीने का वेटिंग पीरियड मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड असल में कितना माइलेज देती है, जानिए यहां

न्यू ग्रैंड विटारा कार को मारुति सुजुकी के नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा। वर्तमान में यह मारुति की प्रीमियम और फ्लैगशिप एसयूवी कार है। इसमें छह एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Grand Vitara dashboard

इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 103पीएस है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके अलावा इसमें 116पीएस 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया गया है जिसके साथ ई-सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स मिलता है। इसकेटॉप माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी रखा गया है। इसमें ऑटो, स्पोर्ट, स्नो और लॉक ड्राइव मोड दिए गए हैं।

Maruti Grand Vitara AWD

मारुति ग्रैंड विटारा की प्राइस (grand vitara price) 10.45 लाख से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका कंपेरिजन टोयोटा हाइराइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और निसान किक्स से है।

यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience