Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति फ्रॉन्क्स का वेलोसिटी एडिशन अब हर वेरिएंट में रहेगा उपलब्ध

प्रकाशित: जून 24, 2024 01:10 pm । dipanमारुति फ्रॉन्क्स

मारुति ने हाल ही के कुछ सालों में अपनी लेटेस्ट नेक्सा एसयूवी और क्रॉसओवर के स्पेशल एडिशन उतारने शुरू किए हैं। मारुति फ्रॉन्क्स का वेलोसिटी एडिशन फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था जो कि केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स तक सीमित था। अब ये स्पेशल एडिशन इसके हर वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा। इस स्पेशल एडिशन में दी गई एडिशनल एसेसरीज की कीमत 45,000 रुपये है।

1.2 लीटर पेट्रोल/सीएनजी इंजन में उपलब्ध रहेगा फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन

फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन के बेस वेरिएंट सिग्मा में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसमें दी गई एसेसरीज इस प्रकार से है:

  • ब्लैक एंड रेड फ्रंट बंपर गार्निश
  • हेडलैंप गार्निश
  • व्हील आर्क गार्निश
  • ऑप्यूलेंट रेड वाली फ्रंट ग्रिल गार्निश

सिग्मा वेलोसिटी एडिशन के मुकाबले डेल्टा,डेल्टा+ और डेल्टा+ ऑप्शनल वेरिएंट्स में दी गई एसेसरीज इस प्रकार से है:

  • साइड मोल्डिंग रेड इंसर्ट्स
  • ब्लैक एंड रेड रियर बंपर गार्निश
  • इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड
  • रेड इंटीरियर मैट्स
  • ब्लैक एंड रेड रियर स्पॉयलर
  • डोर वाइजर
  • रेड फिनिशिंग वाले आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स
  • बूट डोर गार्निश

फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन के 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले डेल्टा+,अल्फा और जेटा वेरिएंट्स में पहले वाले ही डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

  • ग्रे एंड रेड एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट
  • डोर वाइजर्स
  • फ्रंट और रियर बंपर पर ब्लैक एंड रेड इंसर्ट्स
  • रेड ओआरवीएम
  • हेडलाइट गार्निश
  • साइड पर रेड इंसर्ट्स
  • इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड
  • रेड इंटीरियर मैट
  • ब्लैक सीट कवर
  • इंटीरियर एलिमेंट्स पर कार्बन फिनिश
  • बूट मैट
  • ब्लैक एंड रेड रियर स्पॉइलर
  • व्हील आर्क गार्निश
  • फ्रंट ग्रिल पर ऑप्यूलेंट रेड गार्निश
  • बूट डोर गार्निश

कीमत और मुकाबला

मारुति फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन की शुरूआती कीमत 7.29 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री) है। रेगुलर फ्रॉन्क्स की कीमत 7.52 लाख रुपये से लेकर 12.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच है। मारुति फ्रॉन्क्स का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर से है। इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

P
philip
Oct 2, 2024, 10:11:14 PM

For fronx all cars is given velocity kit

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत