• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति की नई एमपीवी, जानिए कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 12, 2019 03:38 pm । सोनूमारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 696 Views
  • Write a कमेंट

मारुति इन दिनों अर्टिगा के प्रीमियम वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में इस नई एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसे नए नाम के साथ उतारेगी। यह रेग्यूलर अर्टिगा से महंगी हो सकती है। रेग्यूलर अर्टिगा की कीमत 7.44 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बावजूद भी कार से जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी है। टेस्टिंग के दौरान दिखी एमपीवी मारुति अर्टिगा से ज्यादा भारी-भरकम लग रही है। इसके साइड वाले हिस्से में बॉडी क्लेडिंग दी गई है, जो इस में ऑफ-रोडिंग वाला अहसास लाते हैं। इसकी आगे वाली ग्रिल भी रेग्यूलर अर्टिगा से ज्यादा बड़ी है। कार के हैडलैंप और रूफ रेल्स में भी बदलाव देखा जा सकता है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार में रेग्यूलर अर्टिगा की तरह 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी लॉन्च के वक्त इस में 16 इंच के अलॉय व्हील दे सकती है। कार के केबिन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सूत्रों से पता चला है कि यह 6-सीटर एमपीवी होगी। इसकी दूसरी रो में कैप्टेन सीटें मिलेंगी। इस में रेग्यूलर अर्टिगा से ज्यादा अच्छे फीचर दिए जा सकते हैं। इस लिस्ट में एलईडी हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइटें, नए अलॉय व्हील, लैदर अपहोस्ट्री और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हमारा मानना है कि कंपनी इस में बीएस6 मानकों पर अपग्रेड किया हुआ 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दे सकती है। रेग्यूलर अर्टिगा की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर बीएस4 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

चर्चाएं हैं कि कंपनी नई एमपीवी में 1.3 लीटर और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। ये दोनों इंजन क्रमशः 90पीएस/200एनएम और 95पीएस/225एनएम का पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। भारत के कार बाजार में इस नई एमपीवी का मुकाबला महिन्द्रा मराजो के 7-सीटर वेरिएंट से होगा।

यह भी पढें : जानिए असल में कितना माइलेज देता है मारुति सियाज़ का 1.5-लीटर डीजल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dilip makhija
Jun 13, 2019, 12:07:38 AM

I wanted cng maruti ertiga

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience