Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति एक्सएल6 Vs मारुति अर्टिगा: इंटीरियर स्पेस कम्पेरिज़न

प्रकाशित: दिसंबर 27, 2019 07:47 pm । nikhilमारुति अर्टिगा 2015-2022

मारुति अर्टिगा भारतीय बाजार में एक बेहद पॉपुलर 7-सीटर एमपीवी है। लेकिन इसी साल कंपनी ने एक्सएल6 के रूप में इसका 6-सीटर मगर पहले से प्रीमियम वर्ज़न लॉन्च किया था। इसकी सेकंड में दो कैप्टन सीट्स दी गई हैं जो बेंच सीट की तुलना में बेहतर कम्फर्ट देने के लिहाज़ से जानी जाती है। लेकिन क्या वास्तव में मारुति एक्सएल6 में अर्टिगा से बेहतर कम्फर्ट और स्पेस मिलता है? यह जानने के लिए हमने दोनों कारों के इंटीरियर स्पेस की तुलना की है:-

1. साइज/डायमेंशन (Dimensions)

मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga)

मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6)

लम्बाई

4395 मिलीमीटर

4445 मिलीमीटर

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1775 मिलीमीटर

ऊंचाई

1690 मिलीमीटर

1700 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2740 मिलीमीटर

2740 मिलीमीटर

बूट स्पेस (लीटर में)

209, 550-(थर्ड रो फोल्ड करने पर), 803 (सेकंड और थर्ड रो फोल्ड करने पर)

209, 550 (थर्ड रो फोल्ड करने पर), 692 (थर्ड रो फोल्ड और सेकंड रो को आगे स्लाइड करने पर)

  • एक्सएल6, अर्टिगा से बड़ी है। लेकिन दोनों कारों का व्हीलबेस एक-समान है।

  • दोनों कारों में 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। सेकंड रो को फोल्ड करने पर भी इनके बूटस्पेस में कोई अंतर नहीं आता है।

  • चूँकि एक्सएल6 की सेकंड रो में कैप्टन सीटें मिलती हैं जिन्हें फोल्ड नहीं किया जा सकता है। हालांकि, इन्हे आगे स्लाइड करने पर बूट को 692 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, अर्टिगा में कैप्टन की जगह फोल्डेबल सीट्स मिलती है जिसके चलते कार के लगेज स्पेस को 803 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

2. फ्रंट रो स्पेस (Front Row Space)

मारुति अर्टिगा

मारुति एक्सएल6

लेगरूम (न्यूनतम-अधिकतम)

860-1000 मिलीमीटर

860-100 मिलीमीटर

नी-रूम (न्यूनतम-अधिकतम)

550-770 मिलीमीटर

550-770 मिलीमीटर

हेडरूम(न्यूनतम-अधिकतम)

975-1040 मिलीमीटर

975-1040 मिलीमीटर

सीट बेस की लम्बाई

485 मिलीमीटर

485 मिलीमीटर

सीट बेस की चौड़ाई

495 मिलीमीटर

495 मिलीमीटर

सीटबैक की ऊंचाई

600 मिलीमीटर

600 मिलीमीटर

केबिन की चौड़ाई

1360 मिलीमीटर

1360 मिलीमीटर

  • टेबल से साफ़ है कि दोनों कारों की फ्रंट रो में बराबर स्पेस मिलता है।

3. सेकंड रो स्पेस (Second-Row Space)

मारुति अर्टिगा

मारुति एक्सएल6

शोल्डर रूम

1375 मिलीमीटर

1375 मिलीमीटर

हेडरूम

990 मिलीमीटर

1000 मिलीमीटर

नी-रूम (न्यूनतम-अधिकतम)

520-850 मिलीमीटर

550-880 मिलीमीटर

सीट बेस की चौड़ाई

1280 मिलीमीटर

550 (X2)

सीट बेस की लम्बाई

500 मिलीमीटर

500 मिलीमीटर

सीटबैक की ऊंचाई

570 मिलीमीटर

570 मिलीमीटर

  • एक्सएल6 में अर्टिगा से ज्यादा हेडरूम मिलता है।

  • दोनों कारों की सेकंड रो में सबसे बड़ा अंतर इनमे मिलने वाली सीटों का है। जहां एक्सएल6 में 2 कैप्टन सीट्स मिलती है। वहीं, अर्टिगा में बेंच सीट मिलती है ऐसे में इसके सीट-बेस की चौड़ाई ज्यादा होना स्वाभाविक भी है।

  • दोनों कारों में से एक्सएल6 की सेकंड रो ज्यादा कम्फर्टेबल है। लेकिन यदि आप 7 लोग ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको अर्टिगा का ही चुनाव करना होगा।

4. थर्ड रो स्पेस (Third-Row Space)

मारुति अर्टिगा

मारुति एक्सएल6

शोल्डर रूम

1325 मिलीमीटर

1325 मिलीमीटर

हेडरूम

890 मिलीमीटर

890 मिलीमीटर

सीट बेस की चौड़ाई

1000 मिलीमीटर

1000 मिलीमीटर

सीट बेस की लम्बाई

445 मिलीमीटर

445 मिलीमीटर

सीट बेस की ऊंचाई

540 मिलीमीटर

540 मिलीमीटर

नी-रूम (न्यूनतम-अधिकतम)

580-700 मिलीमीटर

620-830 मिलीमीटर

फ्लोर से सीट बेस की ऊंचाई

320 मिलीमीटर

320 मिलीमीटर

  • एक्सएल6 की थर्ड रो में अर्टिगा की तुलना में ज्यादा नी-रूम मिलता हैं ऐसे में लम्बी दूरी की यात्राओं में एक्सएल6, अर्टिगा से ज्यादा कम्फर्टेबल साबित होगी।

  • अन्य सभी फैक्टर्स दोनों कारों में एक समान है।

साथ ही पढ़ें:

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 1811 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

A
ashok
Jan 9, 2020, 9:39:30 PM

Xl6 is better than ertiga

A
aravind biradar
Dec 28, 2019, 8:52:32 PM

Using new ertiga for last 6months, the concern is not of space but bumpy ride for third row passengers, hope suzuki will fix that.

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत