नए क्रैश टेस्ट नियमों के अनुरूप अपडेट हुई मारुति सुजुकी ईको, कीमत में भी हुई बढ़ोतरी
संशोधित: अक्टूबर 22, 2019 03:58 pm | स्तुति | मारुति ईको
- 859 Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार ईको को नए क्रैश टेस्ट नियमों के अनुरूप अपडेट कर दिया है, जिसके चलते गाड़ी की कीमत थोड़ी बढ़ गई है। पहले इसकी कीमत 3.52 लाख रुपये से 6.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच थी, अब इसकी प्राइस 3.61 लाख रुपये से 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो गई है।
देश में नए क्रैश टेस्ट एक अक्टूबर 2019 से लागू हो चुके हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसके बॉडी स्ट्रक्चर में थोड़े बदलाव किए हैं। इससे पहले एक अप्रैल 2019 को नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू किए थे, जिसके चलते हर फोर व्हीलर गाड़ी में ड्राइवर एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), रियर पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को अनिवार्य किया गया था। इस कारण कंपनी को जिप्सी और ओमनी जैसी गाड़ियां बंद करनी पड़ी थी।
मारुति सुजुकी ईको फिलहाल बीएस4 नॉर्म्स वाले पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ आती है। कंपनी का ईको को नया अपडेट देना साफ ज़ाहिर करता है कि भारत में इसकी बिक्री आगे भी जारी रहेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में इस वैन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर सकती है। बता दें कि देश में बीएस6 नॉर्म्स एक अप्रैल 2020 से लागू होंगे। नए नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद मारुति ईको की कीमत में और भी इजाफा होगा।
यह भी पढें : पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई मारुति सुजुकी ईको, अब मिलेंगे ये काम के सेफ्टी फीचर