• English
  • Login / Register

मारुति ई विटारा के ​जरिए पहली बार कंपनी की किसी कार में मिलेंगे ये 7 फीचर्स,देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जनवरी 19, 2025 01:41 pm | भानु | मारुति इ विटारा

  • 126 Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी ई विटारा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस की गई है। मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक कार में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो अब तक किसी भी मारुति कार में नहीं दिए जा रहे थे। मारुति ई विटारा के जरिए कौनसे फीचर्स करेंगे पहली बार डेब्यू? ये आप जानेंगे आगे:

10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम

ई विटारा में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि किसी भी मारुति सुजुकी कार में सबसे बड़ी यूनिट है। ये मारुति इन्विक्टो में दी गई 10.1 इंच यूनिट से बस थोड़ी सी ही बड़ी है जबकि मारुति की दूसरी कारों में 9 इंच तक का इंफोटेनेट सिस्टम दिया जा रहा है। हमारा मानना है कि ई विटारा में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी का फीचर भी मिलेगा। 

10.1 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

मारुति की दूसरी कारों के मुकाबले एक और बड़ी चीज जो ई विटारा में मिलेगी वो है 10.1 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जो ग्रैंड विटारा और इनविक्टो में दी गई 7 इंच की डिस्प्ले से बड़ी है। 

10 वे पावर्ड ड्राइवर सीट 

ई विटारा में 10 तरीकों से एडजस्ट होने वाली पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है जिससे आप आसानी से परफैक्ट ड्राइविंग पोजिशन पर आ सकते हैं। इतना ही नहीं इसके मुकाबले में मौजूद जहां दूसरी कारों में 8 तरीकों से ही सीटें एडजस्ट की जा सकती है वहीं इसमें ज्यादा ऑपशंस मिल रहे हैं। कंफर्ट के लिए ई विटारा में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई है। 

7 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)

मारुति ई विटारा के सभी वेरिएंट्स में 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं। इसके साथ ही हमारा मानना है कि नई डिजायर की तरह इस कार को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है। 

फिक्स्ड ग्लास रूफ

मारुति की किसी कार में पहली बार दिया जाने वाला एक और फीचर फिक्स्ड ग्लास रूफ है जिससे केबिन मे अच्छी खासी रोशनी आएगी। अच्छी बात है कि कंपनी ने ये फीचर दिया है मगर ये इसकी पूरी रूफ को कवर नहीं कर रहा है बल्कि इसका साइज सिंगल पेन सनरूफ जितना ही है। 

मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग 

मारुति सुजुकी ई विटारा में एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। मगर इसमें मल्टीपल कलर्स भी दिए जाने चाहिए थे जिससे रात में केबिन का माहौल अच्छा रहता। 

बोनस: इंफिनि​टी साउंड सिस्टम

मारुति ई विटारा में 10 स्पीकर इंफिनिटी साउंड सिस्टम भी दिया जाएगा जो म्यूजिक लवर्स के लिए एक शानदार फीचर साबित होगा। 

मारुति ई विटारा में दो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस मिलेंगे और इसकी दावाकृत रेंज 500 किलोमीटर होगी। मारुति ई विटारा की फोटो गैलरी में आप इसे और भी करीब से देख सकते हैं। 

मारुति ई विटारा की कीमत अप्रैल 2025 तक घोषित की जा सकती है।मारुति ई विटारा की कीमत करीब 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, और एमजी जेडएस ईवी से रहेगा।

यह भी पढ़ें: विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

was this article helpful ?

मारुति ई विटारा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति इ विटारा

space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience