मारूति डिजायर टूर एस सीएनजी की कीमत हुई लीक
संशोधित: मार्च 29, 2018 12:33 pm | cardekho | मारुति डिजायर 2017-2020
- 66 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी जल्द ही डिजायर टूर का सीएनजी वेरिएंट लान्च करने वाली है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है। लीक हुई जानकारी के अनुसार डिजायर टूर एस सीएनजी की कीमत 5.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है। डिजायर टूर एस सीएनजी का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, इसकी डिलीवरी अप्रैल 2018 के बीच में शुरू हो सकती है।
इस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, सीएनजी किट के साथ मिलेगा। पेट्रोल इंजन की पावर 83 पीएस होगी, वहीं सीएनजी किट में यह 70 पीएस की पावर देगी। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। पैसेंजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस में स्पीड लिमिटर्स भी दिया गया है, जो 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर काम करेगा।
डिजायर टूर एस का मुकाबला हुंडई एक्सेंट के टैक्सी वेरिएंट से होगा। हुंडई ने सितंबर 2017 में एक्सेंट का टैक्सी वेरिएंट लॉन्च किया था। हाल ही में महिन्द्रा ने भी टैक्सी सेगमेंट में केयूवी100 ट्रिप के साथ कदम रखा है। केयूवी100 ट्रिप को दो वेरिएंट में उतारा गया है। पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रूपए और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 5.42 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
डिजायर टूर एस के अलावा टैक्सी सेगमेंट में मारूति की सेलेरियो टूर एच2 भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 4.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है
यह भी पढें : 2020 से पहले मारूति ऑल्टो बीएस-6 इंजन से लैस होगी।