भारत में दस्तक नहीं देगी मारूति की ये लोकप्रिय कार
प्रकाशित: अगस्त 21, 2018 06:58 pm । raunak । मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 23 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने स्विफ्ट स्पोर्ट के भारत आने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। कंपनी के अनुसार तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट स्पोर्ट को भी भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। स्विफ्ट स्पोर्ट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी की लोकप्रिय कार है, लेकिन भारत में इसे अभी तक पेश नहीं किया गया।
ब्रिटेन में स्विफ्ट स्पोर्ट को पावरफुल 1.4 लीटर बूस्टरज़ेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 230 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 8.1 सेकंड का समय लगता है।
ब्रिटेन में इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 16 लाख रूपए है, जो वहां उपलब्ध रेग्यूलर स्विफ्ट से करीब दो लाख रूपए महंगी है। भारत में कंपनी ने बलेनो आरएस को बूस्टरज़ेट इंजन के साथ पेश किया है, जो 105 पीएस की पावर देता है। इसकी कीमत 8.47 लाख रूपए है। अगर कंपनी स्विफ्ट स्पोर्ट को भारत में लॉन्च करती तो इसकी कीमत दस लाख रूपए के पार जा सकती थी। ऐसे में कुछ ही लोग इसे खरीदने की योजना बनाते, क्योंकि इस कीमत में लोग एसयूवी और सेडान लेना ज्यादा पसंद करेंगे।
स्विफ्ट स्पोर्ट में बूस्टरज़ेट इंजन के अलावा आगे की तरफ रेसिंग सीटें, बड़े ब्रेक, 17 इंच के व्हील और कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। हमारा मानना है कि ज्यादा कीमत की वजह से ही कंपनी ने इसे भारत में नहीं उतारने का निर्णय लिया है। स्विफ्ट स्पोर्ट के अलावा चौथी जनरेशन की जिम्नी के भी भारत आने की संभावनाएं कम हैं।
यह भी पढें :