Login or Register for best CarDekho experience
Login

दिल्ली में 69 हजार रूपए तक सस्ती हुईं मारूति की ये डीज़ल कारें

संशोधित: मई 20, 2016 01:39 pm | nabeel | मारुति सियाज

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और बड़ी डीज़ल कार खरीदने की तैयारी में हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। दरअसल मारूति की सियाज़ सेडान और अर्टिगा के डीज़ल वर्जन के दाम 69 हजार रूपए तक कम हो गए हैं।

कीमतों में यह कटौती दिल्ली सरकार द्वारा वैट में कटौती की वजह से हुई है। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों के वैट दर में कटौती कर दी है। अब इन कारों पर 24 फीसदी की जगह 12.5 प्रतिशत ही वैट लगेगा।

मारूति सुज़ुकी की इन दोनों ही कारों के डीज़ल इंजन में सुज़ुकी की स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल टेक्नोलॉजी (एसएचवीएस) दी गई है। इन दोनों कारों को ऑड-ईवन नियमों से भी छूट मिली हुई है।

वेरिएंट के हिसाब से अब मारूति अर्टिगा की कीमत 51,000 से लेकर 62,000 रूपए तक घट गई हैं। सियाज़ की कीमत 55,000 से लेकर 69,000 रूपए कम हुई हैं। पहले जहां अर्टिगा का बेस वेरिएंट 7.59 लाख रूपए में मिलता था, वो अब 7.08 लाख रूपए में मिल जाएगा। इसी तरह टॉप वेरिएंट की कीमत पहले 9.28 रूपए थी, जो अब 8.56 लाख रूपए हो गई है। बात करें मारूति सियाज़ की तो इसके वीडीआई वेरिएंट की कीमत पहले 8.23 लाख रूपए थी, जो अब 7.68 रूपए हो गई है। टॉप वेरिएंट आरएस भी 10.18 रूपए से 9.49 लाख रूपए पर आ गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सियाज और अर्टिगा में एक जैसे ही इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है। जो 92 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है। जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों कारों के पेट्रोल वेरिएंट में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। डीज़ल इंजन में एसएचवीएस टेक्नोलॉजी की वजह से सियाज़ 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर और अर्टिगा 24.52 किमी प्रति लीटर का माइलेज़ देती है।

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत