• English
  • Login / Register

मारुति ब्रेजा Vs हुंडई वेन्यू Vs किआ सोनेट Vs टाटा नेक्सन : स्पेस व प्रेक्टिकेलिटी कंपेरिजन

संशोधित: अक्टूबर 03, 2022 07:49 pm | स्तुति | हुंडई वेन्यू

  • 669 Views
  • Write a कमेंट

सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट दिनों दिन काफी पॉपुलर होता जा रहा है। मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए कार कंपनियों ने इस साल अपने कई पॉपुलर मॉडल्स को नए अपडेट्स दिए हैं। मारुति ने अपनी ब्रेज़ा कार को नया अपडेट दिया है जिसके चलते इसमें कई नए प्रीमियम फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन शामिल हो गई है।

हुंडई वेन्यू को नया फेसलिफ्ट अपडेट मिला है जिसके चलते इसमें कई नए फीचर्स शामिल हो गए हैं। जबकि, टाटा नेक्सन के कई नए स्पेशल वेरिएंट उतारे गए हैं जिनमें थोड़े बहुत फीचर एडिशन हुए हैं। वहीं, सोनेट अब तक हमारी टॉप चॉइस बनी हुई थी जिसे ​फिलहाल कोई नया अपडेट नहीं मिला है।

इन सभी कारों की अपनी अलग-अलग खूबियां हैं, लेकिन यहां हमनें इनका कम्पेरिज़न प्रेक्टिकेलिटी के आधार पर किया है, तो चलिए जानते हैं इस मामले में कौनसी कार सबसे अच्छी साबित होती है :-

लुक्स

इन सभी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों की लंबाई और व्हीलबेस का साइज़ लगभग बराबर है, मगर यह कारें अलग-अलग विज़ुअल प्रजेंस देती हैं। लुक्स की बात करें तो मारुति ब्रेज़ा अपने स्मूद एजेज और बड़े साइज़ के चलते काफी बड़ी लगती है, जबकि किआ सोनेट स्पोर्टी और दमदार डिज़ाइन को लेकर काफी प्रीमियम नज़र आती है। फेसलिफ्ट वेन्यू की फ्रंट स्टाइल स्टडेड ग्रिल के साथ एकदम यूनीक लगती है, जबकि लुक्स के मामले में नेक्सन मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में एकदम पुरानी लगती है।

Maruti Brezza Kia Sonet

हाइलाइट फीचर्स 

ब्रेज़ा

सोनेट 

वेन्यू 

नेक्सन 

एलईडी हेडलैंप्स 

हां 

हां 

हां 

नहीं 

एलईडी टेललैंप्स 

हां 

हां 

हां 

हां 

फॉग लैंप्स 

एलईडी 

हां 

नहीं 

हां 

अलॉय व्हील्स 

16-इंच 

16-इंच 

16-इंच

16-इंच

बूट स्पेस

मारुति ब्रेज़ा 

हुंडई वेन्यू 

टाटा नेक्सन 

किआ सोनेट 

328 लीटर 

350 लीटर 

350 लीटर 

392 लीटर 

Kia Sonet boot

सोनेट, वेन्यू और नेक्सन तीनों कारों में तीन सूटकेस सेट और डफल बैग्स को फिट किया जा सकता है। हालांकि, किआ की एसयूवी कार में यह चारों आइटम रखने के बाद भी थोड़ी ज्यादा स्पेस बचती है। हमारे बूट स्पेस टेस्ट में ब्रेज़ा के बूट में बड़ा सूटकेस सेट फिट नहीं हो सका, लेकिन इसमें स्मॉल व मीडियम सूटकेस के साथ दो डफल बैग्स आसानी से फिट किए जा सके। मारुति की एसयूवी कार में कम लगेज स्पेस मिलने का कारण उठा हुआ फ्लोर हो सकता है।

Maruti Brezza boot Maruti Brezza boot

किआ सोनेट को छोड़कर सभी कारें 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटों के साथ आती हैं। ब्रेज़ा में ऊंचा फ्लोर दिया गया है जिसके चलते इसमें फोल्ड डाउन रियर सीटों के साथ फ्लैट बूट का फायदा मिलता है।

इंटीरियर
केबिन फिट व फिनिश क्वालिटी

Maruti Brezza interior

मारुति ब्रेज़ा की ग्रोन-अप थीम केबिन के अंदर भी देखने को मिलती है, लेकिन इसकी डार्क ब्राउन थीम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ काफी फीकी लगती है। इसके केबिन की चौड़ाई काफी अच्छी है जिसके चलते यह परफेक्ट एसयूवी कार वाला अहसास दिलाती है। इसके डैशबोर्ड की डिज़ाइन काफी प्रीमियम है, हालांकि इसकी फिट व फिनिश क्वालिटी इतनी ख़ास नहीं है।

Hyundai Venue dashboard Kia Sonet dashboard

हुंडई वेन्यू का केबिन मिनिमल लेआउट, लैदर व फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और डिजिटल डिस्प्ले के साथ ब्रेज़ा के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर लगता है। हालांकि, किआ सोनेट का केबिन बाकी तीनों कारों के मुकाबले सबसे अच्छा है। इसमें अच्छी क्वालिटी के मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसमें अपमार्केट स्टाइल जैसे क्रॉस-स्टाइलिंग, पैटर्न सराउंड और डैशबोर्ड पर इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दिया गया है।

Tata Nexon dashboard

टाटा नेक्सन का केबिन लुक्स में अच्छा है, मगर फिट व फिनिश क्वालिटी की बात करें तो टाटा की यह एसयूवी कार प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी पीछे है। 

फ्रंट सीट प्रेक्टिकेलिटी

Kia Sonet centre console

इन सभी एसयूवी कारों में कॉकपिट डिज़ाइन को लेकर अलग-अलग अप्रोच अपनाई गई है। फ्रंट सीट प्रेक्टिकेलिटी के मामले में किआ सोनेट सभी कारों के मुकाबले सबसे अच्छी साबित होती है क्योंकि इसमें फोन को रखने के लिए दो डेडिकेटड स्पेस दी गई है, साथ ही इसमें कूल्ड वायरलैस चार्जिंग पैड समेत कई सारे चार्जिंग ऑप्शंस और स्टोरेज स्पेस मिलती है। वहीं, हुंडई वेन्यू भी इस मामले में सोनेट से ज्यादा पीछे नहीं है, इस गाड़ी में डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड पर स्टोरेज रेसेस दिया गया है।

Maruti Brezza centre console

मारुति ब्रेज़ा में प्रेक्टिकल फीचर्स की कोई कमी नहीं खलती है, लेकिन इसमें कई बेसिक फीचर्स का अभाव है जिसे कंपनी इसमें दे सकती थी। इस मामले में भी टाटा नेक्सन कार को सबसे कम स्कोर मिलता है क्योंकि इसके सेंट्रल कंसोल पर ज्यादा स्टोरेज स्पेस नहीं दी गई है और इसके सेंट्रल टनल की डिज़ाइन भी काफी अजीब है। इस गाड़ी के ग्लवबॉक्स में दिए गए कपहोल्डर्स की पोज़िशनिंग भी सही नहीं है।

हाइलाइट फीचर्स 

ब्रेज़ा 

सोनेट 

वेन्यू 

नेक्सन 

वायरलैस चार्जिंग 

हां 

हां  (कूल्ड)

हां 

हां 

बॉटल होल्डर के साथ डोर पॉकेट 

हां 

हां (अम्ब्रेला होल्डर के साथ)  

हां 

हां (अम्ब्रेला होल्डर के साथ)  

फ्रंट आर्मरेस्ट के नीचे स्टोरेज  

हां 

हां 

हां

हां 

फ्रंट चार्जिंग पोर्ट 

12 वोल्ट पोर्ट, 1 यूएसबी

12 वोल्ट पोर्ट, 2 यूएसबी

12 वोल्ट पोर्ट, 2 यूएसबी

12  वोल्ट पोर्ट, 1 यूएसबी

रियर सीट एक्सपीरिएंस

टाटा नेक्सन की रियर सीट पर सबसे सॉफ्ट कुशनिंग दी गई है, रियर सीट पर बैठे पैसेंजर्स को इसमें अच्छा ख़ासा सपोर्ट मिलता है। इस गाड़ी के केबिन की चौड़ाई काफी अच्छी है जिसके चलते इसमें तीन पैसेंजर्स कम्फर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। इस कम्पेरिज़न में यह कार अच्छा रियर सीट एक्सपीरिएंस देने के मामले में बाकी दोनों कारों के मुकाबले सबसे बेस्ट साबित होती है। हालांकि, इसमें रियर बेंच पर कई फीचर्स का अभाव जरूर है। इसमें 12 वोल्ट का पावर सॉकेट रियर साइड पर दाएं तरफ बैठे पैसेंजर के शोल्डर के पीछे की तरफ दिया गया है।

Tata Nexon rear seats

ब्रेजा न्यू मॉडल में भी रियर साइड पर नेक्सन जितनी ही स्पेस मिलती है जिसके चलते इसमें तीन पैसेंजर कम्फर्टेबल होकर बैठ सकते हैं, मगर इसकी सीट कुशनिंग इतनी ज्यादा सपोर्टिव नहीं है और ना ही टाटा नेक्सन के जितनी कम्फर्टेबल है।

Maruti Brezza rear seat

फेसलिफ्ट वेन्यू में रियर सीटों पर तीन पैसेंजर्स कम्फर्टेबल होकर नहीं बैठ सकते हैं, लेकिन यह गाड़ी रेक्लानिंग रियर सीट बैकरेस्ट के साथ अच्छा एक्सपीरिएंस जरूर देती है जिसके चलते रियर पैसेंजर को अच्छा कम्फर्ट मिलता है। इसमें स्कूप्ड फ्रंट सीट बैक दिए गए हैं, ऐसे में पीछे बैठे पैसेंजर को इसमें अच्छी खासी लेगरूम और नीरूम स्पेस मिल पाती है। वेन्यू में लाइट केबिन थीम मिलती है जो इसके केबिन को काफी स्पेशियस दिखाती है।

Hyundai Venue rear seat

सोनेट कार में रियर साइड पर प्रीमियम एक्सपीरिएंस मिलता है, लेकिन इसकी रियर सीटें दूसरी कारों के मुकाबले इतनी ज्यादा स्पेशियस या कम्फर्टेबल नहीं लगती हैं। हालांकि, यह इकलौती कार है जिसमें रिट्रेक्टेबल रियर सनशेड मिलते हैं।

Kia Sonet rear seat

इन तीनों ही कारों में रियर साइड की मिडल सीट पर हेडरेस्ट या 3-पॉइंट सीटबेल्ट नहीं दी गई है। 

हाइलाइट फीचर्स  

ब्रेज़ा 

सोनेट 

वेन्यू 

नेक्सन 

रियर एसी वेंट्स 

हां 

हां 

हां 

हां 

रियर चार्जिंग पोर्ट

1 यूएसबी, 1 यूएसबी टाइप-सी 

1 यूएसबी

2 यूएसबी टाइप-सी

12 वोल्ट पोर्ट 

कपहोल्डर्स के साथ फोल्ड आउट आर्मरेस्ट 

हां 

हां 

हां 

हां 

फीचर्स

कॉमन फीचर्स 

मारुति ब्रेज़ा 

हुंडई वेन्यू 

किआ सोनेट 

टाटा नेक्सन 

  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • क्रूज कंट्रोल

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

  • सनरूफ़

  • प्रोजेक्टर एलईडी ऑटो हेडलैम्प्स

  • 16 इंच के अलॉय व्हील

  • हेडअप डिस्प्ले
  • 360 डिग्री कैमरा
  • एम्बिएंट लाइटिंग 
  • 4-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर
  • एम्बिएंट लाइटिंग 
  • ड्राइव मोड (केवल एटी)
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें

  • ड्राइव मोड

  • बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर

  • रियर सनशेड्स

  • एलईडी साउंड-मूड लाइटिंग

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें

  • ड्राइव मोड

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इन चारों ही सब-4 मीटर एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं। हालांकि, इन सभी कारों में एक दूसरे से कई अलग फीचर्स दिए गए हैं। ब्रेज़ा कार हेडअप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आती है, जबकि वेन्यू में फोर-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। सोनेट और नेक्सन दोनों ही कारें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटों से लैस है, मगर किआ की एसयूवी कार में साउंड मूड लाइटिंग भी दी गई है।

Brezza 360-degree camera

यह चारों ही गाड़ियां सनरूफ, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती हैं। हालांकि, सोनेट का 10.25-इंच टचस्क्रीन सबसे प्रीमियम यूज़र एक्सपीरिएंस देता है, जबकि नेक्सन का इंफोटेनमेंट सिस्टम खराब डिस्प्ले और यूज़र इंटरफेस के चलते थोड़ा पुराना और कम रिफाइंड लगता है। वहीं, ब्रेज़ा का नया 9-इंच का टचस्क्रीन काफी स्मूदली काम करता है, जबकि वेन्यू का 8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम इस्तेमाल करने में काफी आसान लगता है।

Kia Sonet dashboard

सेफ्टी

ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन को सबसे ज्यादा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इसी टेस्ट में ब्रेज़ा को 4-स्टार रेटिंग दी गई थी। हालांकि, यह दोनों ही प्री-फेसलिफ्ट मॉडल्स हैं। वेन्यू और सोनेट का ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट फिलहाल नहीं हुआ है।

Tata Nexon GNCAP

इन चारों कारों में हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, नेक्सन में छह एयरबैग्स नहीं मिलते हैं जो बाकी तीनों कारों के साथ उपलब्ध हैं।

पावरट्रेन व राइड क्वालिटी 

 

मारुति ब्रेज़ा 

हुंडई वेन्यू 

किआ सोनेट 

टाटा नेक्सन 

इंजन 

1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड 

1.2-लीटर पेट्रोल/ 1.5-लीटर डीजल/ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.2-लीटर पेट्रोल/ 1.5-लीटर डीजल/ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल/ 1.5-लीटर डीजल

पावर

103 पीएस 

83 पीएस/ 100 पीएस / 120 पीएस 

83 पीएस / 100  पीएस, 115 पीएस / 120 पीएस 

120 पीएस / 110 पीएस 

टॉर्क 

137 एनएम 

114 एनएम/ 240 एनएम/ 172 एनएम

115 एनएम/ 240  एनएम, 250 एनएम/ 172एनएम

170 एनएम/ 260 एनएम

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, एटी/ 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, एएमटी/ 6-स्पीड एमटी, एएमटी/

Kia Sonet engine

सोनेट कार के साथ कई सारी पावरट्रेन चॉइस मिलती है। यह इकलौती कार है जिसमें डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। नेक्सन के साथ भी कई पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं, लेकिन इसमें कम रिफाइंड एएमटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जिसे इसकी कीमत को देखते हुए नजरअंदाज करना मुश्किल है। ब्रेज़ा पेट्रोल कार है जिसके नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Maruti Brezza

इन चारों ही कारों में सिटी में चलाने के हिसाब से सस्पेंशन सेटअप दिए गए हैं, ब्रेज़ा और सोनेट दोनों कारें चलाने में सबसे ज्यादा बैलेंस्ड लगती हैं। नेक्सन सबसे ज्यादा स्पोर्टी कार है और हाइवे पर एकदम बैलेंस्ड लगती है, जबकि वेन्यू कार के सस्पेंशन्स काफी सॉफ्ट हैं, ऐसे में यह सिटी में लो स्पीड पर अच्छा कम्फर्ट देती है।  

निष्कर्ष : 

टाटा नेक्सन सेफ्टी के मामले में काफी अच्छी है और यह पैसेंजर को अच्छा ख़ासा रियर सीट कम्फर्ट भी देती है। यदि आपके लिए गाड़ी की सेफ्टी और रियर सीट कम्फर्ट ज्यादा मायने रखता है तो आप नेक्सन को चुन सकते हैं। इस गाड़ी में कोई महत्वपूर्ण फीचर का अभाव नहीं है और इस कार के साथ कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस भी मिलते हैं। हालांकि, इसके केबिन की फिट व फिनिश क्वॉलिटी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले इतनी दमदार नहीं है।

Nexon, Brezza, Venue

किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू कार की बात करें तो अंतर बहुत कम देखने को मिलता है क्योंकि यह दोनों ही प्रीमियम कारें लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आती हैं। जहां सोनेट एक अच्छी ड्राइवर कार है, वहीं वेन्यू रियर सीट पैसेंजर्स को अच्छा ख़ासा कम्फर्ट देती है। यदि आप ड्राइवर सीट पर ज्यादा फोकस्ड हैं तो ऐसे में किआ सोनेट को चुन सकते हैं और अगर आप अच्छा रियर सीट कम्फर्ट चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए वेन्यू को चुनना बेहतर विकल्प रहेगा।

नई मारुति ब्रेज़ा इन सभी पैरामीटर पर खरी नहीं उतरती है। इसका इंटीरियर और ज्यादा बेहतर हो सकता था, मगर यह गाड़ी एकदम बैलेंस्ड एक्सपीरिएंस देती है। बड़ा साइज़, स्पेशियस केबिन, प्रीमियम फीचर लिस्ट और बैलेंस्ड राइड क्वालिटी आदि इसके कुछ हाइलाइट फीचर्स हैं जो इसे एक दमदार पैकेज बनाते हैं।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
m
mushtaq
Oct 3, 2022, 4:46:16 AM

Crappy review!! TATA Nexon is a very good looking SUV amongst all the others mentioned and also it’s the most practical and buch looking among the rest in comparison.

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
M
mohd rizwan abidi
Oct 5, 2022, 6:39:06 PM

While looks could be subjective, IMHO, Nexon really struggles in the rear look. I think Venue has the best rear profile while Sonet has the best overall looks.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    u
    user
    Nov 17, 2022, 3:39:11 AM

    The rear window of Tata Nexon seems to be too high and to narrow which is never comfortable for the rear passengers. The overall design of Tata Nexon will soon be outdated as it is too stylish.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience