इस साल आ सकता है मारूति बलेनो में बूस्टरजेट इंजन, आॅटो एक्सपो में होगी शो-केस
प्रकाशित: जनवरी 04, 2016 01:42 pm । manish । मारुति बलेनो 2015-2022
- 21 Views
- 2 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति की हाल ही में लाॅन्च हुई प्रीमियम हैचबैक बलेनो को एक्सटीरियर, इंटीरियर व ग्लोबली स्टैण्डर्ड क्वालिटी के सभी मानकों पर खरा उतरी है। और यही वजह है कि इसे देश में खासा पसंद किया जा रहा है। इन सबके बावजूद बलेनो का एक ड्राॅबेक (माइनस पोइंट) भी है, वह है इसका इंजन। बात करें इसके डीज़ल इंजन की तो यह मशीन केवल 75 पीएस का पावर जनरेट करती है। इसके दूसरी ओर, अभी 90 पीएस पावर-प्लेट चलन में है। यही एक कारण है कि बलेनो को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। अब इन सब से ऊपर उठते हुए मारूति इस समस्या पर भी काम कर रही है।
पता चला है कि मारूति अपने 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन की टेस्टिंग कर रही है जो 110 पीएस पावर के साथ 170 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो की टेस्टिंग दक्षिण भारत में हो रही है जिसे स्पाॅट भी किया जा चुका है। उम्मीद है कि इसे फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतारा जा सकता है। वहीं, कंपनी अपने डीज़ल इंजन पर भी काम कर रही है।
कंपनी का यह नया 998 सीसी, 3 सिलेण्डर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन डायरेक्ट इंजेक्शन तकनीक के साथ है जो 110 बीएचपी पावर और 170 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। इसी के साथ ही मारूति स्विफ्ट के मुकाबले बलेनो का वजन 100 किलोग्राम तक कम किया गया है ताकि पावर जनरेट करने में सुधार हो सके।
संभावना जताई जा रही है कि कंपनी अपने इस नए बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन को इसी साल उतारेगी। वैसे तो बूस्टरजेट इंजन को कंपनी ने केवल निर्यात करने के मकसद से तैयार किया जा रहा है। लेकिन अगर इस इंजन माॅडल को भारत में लाॅन्च किया जाता है तो इसके ब्लैक कलर स्कीम में उतारा जाएगा। साथ ही 16-इंच के रेडियल अलाॅय व्हील भी यहां दिए जाएंगे। नए साल पर मारूति का यह लाॅन्च देशवासियों के लिए एक नया गिफ्ट साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful