बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो की टेस्टिंग शुरू, कैमरे में कैद हुई टेस्ट कार
संशोधित: दिसंबर 30, 2015 02:48 pm | raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
मारूति जल्द ही बलेनो को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ उतारने वाली है। यह 1.0-लीटर का बूस्टरजेट इंजन होगा। मारूति ने यह इंजन लगी कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो की टेस्टिंग दक्षिण भारत में चल रही है। यहां इस कार कैमरे में कैद हुई है। बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जापान जाएगी भारत में बनी मारूति बलेनो
यह बूस्टरजेट इंजन 998 सीसी और 3-सिलेन्डर का है। इसमें डायरेक्ट इंजेक्शन और टर्बोचार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है। जो 110 बीएचपी की पावर व 170 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर पोलो जीटी टीएसआई जितनी है। इसमें फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके अलावा इस नए वर्जन में 16-इंच के नए रेडियल टायर दिए जाएंगे। जिनका डिज़ायन पहले से अलग होगा।
बूस्टरजेट इंजन को कंपनी ने केवल निर्यात करने के मकसद से तैयार किया था। यह इंजन अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में उतारी गई कारों में उपलब्ध है। लेकिन भारत में लॉन्च हुई बलेनो में इसे इस्तेमाल नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें: बलेनो जैसी सफलता को दोहरा सकती है मारूति की वाईबीए
सोर्सः टीमबीएचपी