• English
  • Login / Register

बलेनो का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानें यहां

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2015 02:17 pm । nabeelमारुति बलेनो 2015-2022

  • 14 Views
  • 2 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

Maruti Baleno Variants

मारूति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ग्राहकों में खासी पसंद की जा रही है। यही वजह है कि लॉचिंग के कुछ वक्त के अंदर ही इसने 40 हजार बुकिंग का आंकड़ा पार लिया। यह कार फिलहाल टॉप -10 कारों में छठे पायदान पर है। जो एलीटआई-20 को कड़ी टक्कर दे रही है। अगर आपकी पहली पसंद मारूति की बलेनो है लेकिन आप कन्फ्यूज़ हैं कि कौन सा वेरिएंट खरीदें तो यहां जान सकते हैं इसके हर वेरिएंट के बारे में।  जिसके बाद आप आसानी से निर्णय ले सकेंगे कि कौन सी बलेनो आपके लिए रहेगी बेहतर।

बलेनो को सिगमा, डेल्टा, ज़ीटा व अल्फा सहित कुल चार वेरिएंट में उतारा गया है। यह पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। केवल पेट्रोल के डेल्टा वेरिएंट में ही ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है।

सिगमा

यह बेस वेरिएंट है। पेट्रोल मॉडल की कीमत 4.99 लाख रूपए व डीज़ल मॉडल की कीमत 6.16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,दिल्ली) रखी गई है। बलेनो के मामले में बजट टाइट है और सेफ्टी फीचर्स भी चाहियें तो सिगमा वेरिएंट अच्छा रहेगा। ये फीचर मिलेंगे सिगमा वेरिएंट में।

  • बॉडी कलर डोर हैंडल
  • स्टील व्हील
  • ड्यूल फ्रंट एयर बैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • फ्रंट पावर विंडो
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • पावर स्टियरिंग
  • मैनुअल एसी के साथ हीटर
  • एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम

Maruti Baleno Interiors

डेल्टा

यह बेस वेरिएंट से ऊपर का मॉडल है। इसका पेट्रोल मॉडल मैनुअल व आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दोनों आॅप्शन में उपलब्ध है। डीज़ल में केवल मैनुअल गियर बाॅक्स ही मिलेगा। पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.71 लाख रूपए, सीवीटी आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स की कीमत 6.76 लाख रूपए व डीज़ल वर्जन की कीमत 6.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। डेल्टा में ये फीचर मिलेंगे।

  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स 
  • मैटल फिनिश इनसाइड डोर हैंडल व पार्किंग ब्रेक
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर
  • एफएम/एमपी3/सीडी, ब्लूटूथ, ऑक्स व यूएसबी वाला म्यूजिक सिस्टम
  • स्टियरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल
  • की-लैस एंट्री रिमोट के साथ
  • चारों पावर विंडो
  • अंदर से ही फोल्ड होने वाले शीशे
  • ऑटोमैटिक एसी
  • फोल्ड होने वाली पीछे की सीट

 
ज़ीटा

फीचर के मामले में कोई समझौता न चाहने वालों के लिए ज़ीटा मॉडल बेहतर रहेगा। जो परफॉरमेंस के साथ लग्जरी का अहसास भी देता है। यह टाॅप वेरिएंट के नीचे का माॅडल है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.31 लाख रूपए व डीज़ल वर्जन की कीमत 7.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ये फंक्शन दिए गए हैं इस कार में।

  • क्रोम डोर हैंडल
  • अलॉय व्हील
  • यूवी कट ग्लास
  • ग्लोव बॉक्स, लगेज रूम
  • मल्टी इंफाॅरनमेशन स्पीडोमीटर
  • लैदर कवर लगा स्टियरिंग व्हील
  • ऑटो हैडलैंप्स औऱ फ्रंट फॉग लैंप्स
  • आगे-पीछे हो सकने वाला टेलिस्कोपिक स्टियरिंग
  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ
  • हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
  • पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की

 
अल्फा

यह बलेनो का टाॅप वेरिएंट है। इसके पेट्रोल माॅडल की कीमत 7.01 लाख रूपए व डीज़ल आॅप्शन की कीमत 8.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसमें ज़ीटा के सभी फंक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स व प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स भी दी गई है। ये फंक्शन भी मिलेंगे अल्फा वेरिएंट में।

  • डेटाइम रनिंग लेम्प्स के साथ एलईडी
  • प्रोजेक्टर हैडलैंप्स 
  • स्मार्टप्ले इंफॉरमेशन सिस्टम
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • नेविगेशन सिस्टम
  • वॉइस कमांड
  • स्मार्टफोन कनेक्ट/एपल कारप्ले

अधिक पढ़ें : बलेनो को मिल सकता है 90 बीएचपी पावर देने वाला डीज़ल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience