मारूति बलेनो की एक्सेसरीज दिखाई
प्रकाशित: नवंबर 03, 2015 03:28 pm । अभिजीत
- Write a कमेंट
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की नई एक्सेसरीज जारी कर दी है। इस एक्सेसरीज को नेक्सा वेबसाइट पर दिखाया गया है। आपको बता दें कि मारूति ने हालही में प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रूपए से 8.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस कार में काफी सारी एक्सेसरीज आॅप्शनल दी गई है, जिसे ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार लगवा सकता है।
एक्सटीरियर एक्सेसरीज की बात करें तो इसमें ब्लैक अलाॅय व्हील, क्रोम फिनिश ओरवीएम, फ्रंट स्पोइलर, साइड स्पोइलर व रियर लोवर बम्पर स्पोइलर है। इसके अलावा रूफ माउंटेड लोडिंग कैरिज व साइड विंडस्क्रीन वाइजर के साथ मड फ्लेप्स दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो यहां आॅप्शनल एक्सेसरीज के रूप में कई प्रकार के फेब्रिक सीट दिए गए हैं, जिनमें से ग्राहक अपनी पसंद का सीट कवर चुन सकता है। इसके अलावा फ्लोर मैट, ग्लवबाॅक्स इलूमिनेशन, चार्जर, नेविगेशन सिस्टम और हर्ट्ज स्पीकर व एम्पलीफायर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार लगवा सकता है। सेफ्टी के लिए चाइल्ड सीट को दो साइज में दिया गया है, जबकि सिक्योरिटी एक्सेसरीज में गियर लाॅक शामिल है।
यह भी पढ़ें :
मारूति सुजु़की ने लाॅन्च की अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कीमत 4.99 लाख