• English
  • Login / Register

मारूति सुजु़की ने लाॅन्च की अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कीमत 4.99 लाख

संशोधित: अक्टूबर 26, 2015 01:43 pm | akshit | मारुति बलेनो 2015-2022

  • 21 Views
  • 23 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

मारूति सुजु़की ने आज अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 4.99 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। बलेनो को कुल 9 वेरिएंट में उतारा गया है जिसमें टाॅप वेरिएंट की कीमत 8.11 लाख रूपए है। मारूति बलेनो की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के जरिए की जाएगी। हैचबैक सेग्मेंट में बलेनो का सीधा मुकाबला एलीट आई-20, फाॅक्सवेगन पोलो, फोर्ड फीगो और होण्डा जैज़ से होगा।

आपको बता दें कि बलेनो के डीज़ल माॅडल में मिड हाईब्रिड एसएचवीएस (SHVS) टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया गया है जो हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार है। इस तकनीक को पहले ही कंपनी की प्रीमियम सेडान सियाज़ में भी देखा जा चुका है।

मेज़रमेंट की ओर एक नज़र डाले तो बलेनो की कुल लम्बाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1745 एमएम और ऊंचाई 1470 एमएम है। फीचर्स की बात करें तो बलेनो के टाॅप वेरिएंट में 7-इंच टच स्क्रीन दिया गया है जिससे रियर पार्किंग कैमरा, सेटेलाइट नेविगेशन और सेग्मेंट में पहली बार एपल कारप्ले सिस्टम को जोड़ा गया है। वहीं, प्रोजेक्टर डीएलआर (DLRs) , क्लाइमेट कंट्रोल और टीएफटी कलर इंफोमेशन स्क्रीन जैसे फंक्शन भी मौजूद हैं। सेफ्टी फीचर्स में स्टैण्डर्ड ड्यूल एयरबैग और एबीएस-इबीडी (ABS-EBD) को शामिल किया गया है।

मारूति बलेनो को पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.2-लीटर के12 (K12) वीवीटी इंजन लगा है जो 83 बीएचपी पावर जनरेट करता है, वहीं इसका फीएट सोर्स 1.3-लीटर डीडीआईएस (DDiS) डीज़ल इंजन 74 बीएचपी पावर जनरेट करने में सक्षम है। दोनों ट्रिम में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में आॅटोमेटिक सीवीटी (CVT) ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है।
 
अब आते हैं माइलेज पर तो कंपनी के बताए गए आंकड़े काफी इस सेग्मेंट में मौजूद अन्य प्रतियोगियों पर भारी पड़ते नज़र आते हैं। बलेनो का पेट्रोल वेरिएंट जहां 21.40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा, वहीं इसका मिड हाईब्रिड एसएचवीएस टेकनोलाॅजी वाला डीज़ल माॅडल 27.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज निकाल पाने में सक्षम होगा, जो इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर है।

वेरिएंट और कीमत कुछ इस प्रकार हैं।

वीवीटी पेट्रोल कीमत (एक्स-शोरूम)
सिग्मा 4,99,000 रूपए
डेलटा 5,71,000 रूपए
जेटा 6,31,000 रूपए
अल्फा 7,01,000 रूपए
सीवीटी 6,76,000 रूपए
 
डीडीआईएस डीज़ल कीमत (एक्स-शोरूम)
सिग्मा 6,16,000 रूपए
डेलटा 6,81,000 रूपए
जेटा 7,41,000 रूपए
अल्फा 8,11,000 रूपए

यह भी पढ़ें : 

was this article helpful ?

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience