2020 से पहले मारूति ऑल्टो बीएस-6 इंजन से लैस होगी
प्रकाशित: मार्च 06, 2018 12:24 pm । khan mohd. । मारुति ऑल्टो के10
- 33 व्यूज़
- Write a कमेंट
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुज़ुकी ने बीएस-6 इंजन पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी सबसे पहले ऑल्टो कार को बीएस-6 इंजन से लैस करने की योजना बना रही है। कंपनी का कहना है कि वह अप्रैल 2020 से पहले बीएस-6 इंजन वाली ऑल्टो को मार्केट में उतार देगी। देश में बीएस-6 उत्सर्जन नियम एक अप्रैल 2020 से लागू होंगे।
कंपनी के अनुसार ऑल्टो के दोनों पेट्रोल इंजन 796 सीसी और 998 सीसी को बीएस-6 नियमों के अनुसार मॉडिफाई किया जाएगा। ये दोनों इंजन मारूति ओमिनी, वेगन-आर और सेलेरियो में भी लगे हैं। अपग्रेड करने के बाद कंपनी इन्हें बाकी कारों में भी जोड़ देगी।
मारूति ऑल्टो को बीएस-4 से बीएस-6 वाले इंजन में अपग्रेड करने पर इसकी कीमत में 10,000 रूपए से लेकर 20,000 रूपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मौजूदा समय में मारूति ऑल्टो की कीमत 2.51 लाख रूपए से शुरू होती है जो 4.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
डीज़ल इंजन वाली कारों को बीएस-6 मानकों पर लाने के लिए कंपनियों को ज्यादा मेहनत करनी होगी। बीएस-6 मानकों पर लाने के लिए डीज़ल इंजन को ज्यादा साफ-सुथरा करना होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीएस-6 वाली डीज़ल कारें पहले से करीब एक लाख रूपए तक महंगी हो सकती हैं।
यह भी पढें :
- Renew Maruti Alto K10 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful