नई मारूति स्विफ्ट ने पार किया 60,000 बुकिंग का आंकड़ा
प्रकाशित: फरवरी 26, 2018 03:22 pm । dhruv attri । मारुति स्विफ्ट 2018
- 33 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी की नई स्विफ्ट हैचबैक ने 60,000 बुकिंग का आंकड़ा पार लिया है। नई स्विफ्ट ने यह आंकड़ा काफी कम समय में हासिल किया है।
नई स्विफ्ट को ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च से पहले इस पर करीब दो महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा था, लेकिन अब इस पर चार महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। दिल्ली के मारूति डीलरों का कहना है कि वीएक्सआई वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है।
नई स्विफ्ट की लॉन्चिंग 8 फरवरी को हुई थी। लॉन्च से पहले इसे करीब 30,000 बुकिंग मिल चुकी थी, बाकी की बुकिंग इसे लॉन्चिंग के बाद मिली है। हुंडई ग्रैंड आई10 से इसकी तुलना की जाए तो यह बिक्री के मामले में काफी आगे चल रही है। जनवरी 2018 में ग्रैंड आई10 की 12,109 यूनिट और दिसंबर 2017 में 12,955 यूनिट बिकी थी। नई स्विफ्ट के आने के बाद हुंडई ग्रैंड आई10 की बिक्री में 800 यूनिट तक कमी आई है।
डिजायन और फीचर के मामले में नई स्विफ्ट पहले से काफी लाजवाब है। एक स्विफ्ट को दूसरी स्विफ्ट से अलग बनाने के लिए कंपनी ने इस में आई-क्रिएट किट का विकल्प भी रखा है।
यह भी पढें :