English | हिंदी
आई क्रिएट किट से नई मारूति स्विफ्ट को दीजिए नया अंदाज, कीमत 20,257 रूपए
प्रकाशित: फरवरी 12, 2018 11:58 am । dhruv attri । मारुति स्विफ्ट 2018
- 17 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने नई स्विफ्ट हैचबैक के लिए आई क्रिएट नाम से एक्सेसरीज किट पेश की है। यह दो विकल्प वेर्व राइडर और रेड स्पीडस्टर में उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमशः 20,257 रूपए और 21,847 रूपए रखी गई है। इस किट के जरिये नई स्विफ्ट को ज्यादा स्टाइलिश, स्पोर्टी और आकर्षक बनाया जा सकता है।
रूफ डिजायन
- वेव रनर
- कार्बन बोल्ट
- बीट राइडर
- एनर्जेटिक स्प्रिंटर
- इलेक्ट्रिक डैश
- विंग ग्लाइडर ग्राफिक्स
एक्सटीरियर एक्सेसरीज
- अंडरबॉडी स्पॉइलर
- रूफ माउंटेड स्पॉइलर
- साइड मोल्डिंग
- डोर वाइजर
- फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप्स पर गार्निश फिनिशिंग
- फ्रंट और रियर बंपर गार्निश
- फायर रेड और मिडनाइड ब्लैक व्हील कवर
- विंडो फ्रेम किट
- सी-पिलर गार्निश
इंटीरियर एक्सेसरीज
- रियर सीट इंटरटेंमेंट
- बेस ट्यूब
- सबवूफर
- टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
- 2-डिन स्टेरियो यूनिट
- स्पीकर्स
यह भी पढें : नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रूपए
was this article helpful ?