महिंद्रा-फॉक्सवैगन पार्टनरशिप के तहत ईवी व्हीकल्स, बैट्री और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी किए जा सकते हैं तैयार
प्रकाशित: अगस्त 16, 2022 06:17 pm । सोनू
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा और फॉक्सवैगन के बीच 2022 की शुरूआत में एक पार्टनरशिप एग्रीमेंट हुआ था। अब महिंद्रा ने इस पार्टनरशिप को एक्सपेंड करने और भारत में इलेक्ट्रिफिकेशन में सुधार को लेकर एक टर्म शीट साइन की है। दोनों कंपनियां 2022 के आखिर तक एग्रीमेंट को आखिरी रूप देगी।
फोक्सवैगन और महिंद्रा दोनों कंपनियां का कहना है कि वे अन्य संभावित एरिया के लिए पार्टनरशिप की जांच कर रही हैं। इससे ई-मोबिलिटी फिल्ड में जॉइंट-व्हीकल प्रोजेक्ट, भारत के इलेक्ट्रिक ईकोसिस्टम को बेहतर करने के लिए बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग का लोकल प्रोडक्शन और चार्जिंग और एनर्जी सोल्यूशन को बेहतर करने में फायदा होगा।
महिंद्रा ने हाल ही में एक इवेंट में नई इनग्लो प्लेटफार्म से पर्दा उठाया है जिस पर कई नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें बेस्ड होंगी। इस नए प्लेटफार्म पर तैयार होने वाली कारों में फोक्सवैगन के एमईबी कंपोनेंट दिए जाएंगे जिनमें इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन, बैटरी सेल और बैटरी सिस्टम शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने 5 नई इलेक्ट्रिक कारों से उठाया पर्दा, 2024 में सबसे पहले एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा लाॅन्च