महिंद्रा ने बदला अपना लोगो,फ्यूचर प्रोडक्ट्स की अब यही होगी नई पहचान
महिंद्रा ऑटोमोटिव्स ने अपने नए लोगो से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की अपकमिंग कार एक्सयूवी700 में सबसे पहले ये न्यू लोगो नजर आएगा इसके बाद कंपनी की ओर से लॉन्च की जाने वाली फ्यूचर एसयूवी में भी ये लोगो दिया जाएगा। इसका शेप बटरफ्लाय जैसा रखा गया है वहीं ये कुछ कुछ बो टाई जैसा भी नजर आता है। ये मारुति के पुराने लोगो की भी याद दिलाता है जिसमें 2डी एलिमेंट दिए गए थे मगर महिंद्रा के इस नए लोगो में 3डी एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है।
एक्सयूवी700 की बात करें तो काफी लोगों को इस कार बेसब्री से इंतजार है जो कि महिंद्रा के लिए भी काफी खास साबित हो सकती है। 10 साल पहले एक्सयूवी500 को लॉन्च करने के बाद महिंद्रा ना केवल दमदार दिखने वाली एसयूवी बल्कि परफॉर्मेंस ओरिएंटेड और फीचर लोडेड एसयूवी कारें तैयार करने पर फोकस रख रही है। कंपनी के मराजो और थार जैसे प्रोडक्ट्स काफी पॉपुलर हुए वहीं अब महिंद्रा एक्सयूवी700 से कंपनी के नई क्रांति की शुरूआत करेगी।
यह भी पढ़ें:भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक्सयूवी700 गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा
भारतीय कस्टमर्स महिंद्रा की कारें केवल उनकी दमदार लुक्स के लिए खरीदते हैं। मगर अब महिंद्रा अपनी ये इमेज बदलना चाहती है। ऐसे में उसने अपना लोगो बदलकर यही बताने की कोशिश की है।
महिंद्रा ने भारत में अगले पांच सालों तक 9 नई एसयूवी कारें लॉन्च करने की घोषणा की थी। ये सब व्हीकल्स पूरी तरह से जनरेशन अपडेटेड होंगे ना कि फेसलिफ्ट मॉडल। इन सभी नए व्हीकल्स में कंपनी का नया लोगो भी नजर आएगा। बता दें कि कंपनी के कमर्शियल और फार्म इक्विपमेंट डिवीजन पुराने लोगो का ही इस्तेमाल करेगी।