भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक्सयूवी700 गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा
प्रकाशित: अगस्त 09, 2021 01:54 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 374 Views
- Write a कमेंट
- नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में जेवलिन थ्रो में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीता है।
- ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा के बाद इंडिविजुल गोल्ड जीतने वाले नीरज दूसरे भारतीय हैं।
- एक्सयूवी700 से इस महीने पर्दा उठेगा।
आनंद महिंद्रा खिलाड़ियों को गाड़ियां गिफ्ट देने के लिए काफी मशहूर हैं। हाल ही में ट्विटर पर महिंद्रा ने जानकारी दी है कि वे टोक्यो ओलंपिक 2021 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अपनी अपकमिंग एक्सयूवी700 एसयूवी गिफ्ट करेंगे।
टोक्यो ओलंपिक 2021 में 7 अगस्त को नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीता था। ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा के बाद गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे भारतीय हैं। बिंद्रा ने 2008 में ओलंपिक के एक इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीता था। नीरज ने जेवलिन थ्रो में सेकंड अटेंप्ट में 87.58 मीटर का रिकॉर्ड बनाया।
एक ट्विटर यूजर ने ट्विट करते हुए आनंद महिंद्रा से नीरज चोपड़ा को एक्सयूवी700 गिफ्ट देने की डिमांड की थी। महिंद्रा उस ट्विटर यूजर की बात से सहमत हो गए और उन्होंने कंपनी के एग्जीक्यूटिव से गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक एसयूवी देने को कहा।
महिंद्रा अपनी अपकमिंग एसयूवी कार एक्सयूवी700 की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इसे बिना कवर के टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिससे इसके एक्सटीरियर स्टाइल और नए लोगो की जानकारी सामने आई है।
हाल ही में कंपनी ने एक्सयूवी700 का टीजर भी जारी किया है जिसके अनुसार इसमें एड्रॉनेक्स, अमेजन एलेक्सा पावर 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफाटेनमेंट सिस्टम, ड्राइव मोड, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर ड्रोसनेस डिटेक्शन और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी700 में 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएगी। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल होंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी700 में थार वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा। हालांकि यह फीचर केवल टॉप मॉडल तक सीमित हो सकता है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिल सकता है ऑटोनॉमस फीचर