• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, इस इलेक्ट्रिक कार की अब टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं आप

प्रकाशित: जनवरी 16, 2023 02:32 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

डीलरशिप पर एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को कूपर कलर रूफ के साथ नापोली ब्लैक एक्सटीरियर शेड में देखा गया है।

Mahindra XUV400 front

  • एक्सयूवी400 ईवी की बुकिंग जल्द शुरू हो सकती है।
  • इसके केबिन में कूपर हाइलाइट और क्लोज्ड ऑफ ग्रिल दी गई है।
  • इसे तीन वेरिएंट्सः स्टैंडर्ड, ईपी और ईएल में पेश किया जा सकता है।
  • इसमें 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा जिसकी फुल चार्ज में रेंज 456 किलोमीटर होगी।
  • भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा ने अपनी पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्ट ड्राइव भी अब शुरू कर दी गई है। हमारा मानना है कि कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर देगी। एक्सयूवी400 ईवी को महिंद्रा की सब- मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 पर तैयार किया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 की फोटो पर गौर करें तो इसमें नापोली ब्लैक एक्सटीरियर के साथ कूपर कलर की रूफ दी गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्लोज्ड ग्रिल और बंपर पर कूपर इनसर्ट और कूपर फिनिश महिंद्रा लोगो दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक्सयूवी300 वाले एलईडी डीआरएल कूपर एलिमेंट्स के साथ दिए गए हैं।

Mahindra XUV400 side
Mahindra XUV400 rear

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यह इस इलेक्ट्रिक कार में बॉडी साइड मोल्डिंग में कूपर इनसर्ट और स्पोर्टी 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये इसका टॉप वेरिएंट है। हाल में इससे जुड़े कुछ दस्तावेज ऑनलाइन लीक हुए हैं जिनके अनुसार महिंद्रा की ये कार स्टैंडर्ड (बेस), ईपी और ईएल वेरिएंट में मिलेगी। पीछे की तरफ इसमें नया एलईडी टेललाइट सेटअप, कूपर फिनिश में महिंद्रा लोगो और एक्सयूवी400 बैजिंग दी गई है।

Mahindra XUV400 steering wheel
Mahindra XUV400 centre console

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के केबिन में भी कूपर हाइलाइट दिए गए हैं और इसके क्लाइमेट कंट्रोल रोटेटर, स्टीयरिंग व्हील और ड्राइव मोड सिलेक्टर पर कूपर हाइलाइट देखे जा सकते हैं। इनके अलावा इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

महिन्द्रा एक्सयूवी 400 ईवी में 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी दिया गया है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर है। 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 50 मिनट लगते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुईं ये कारें इस साल भारत में होंगी लॉन्च

7.2किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट में लगते हैं। वहीं 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 13 घंटा लेती है। एक्सयूवी400 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़न में 8.3 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। महिंद्रा ने इसमें फ्रीक्वेंसी सिलेक्टिव डंपिंग (एफएसडी) फीचर दिया है, यही एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन में भी मिलता है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 की प्राइस 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से होगा। यह एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से सस्ती होगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 4x2 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
manoj kumar tomer
Jan 16, 2023, 4:11:17 PM

When booking and test drive

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience