महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर ने नई एसयूवी कार का टीजर किया जारी, 2023 में की जाएगी पेश
संशोधित: दिसंबर 22, 2022 02:45 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी500 2024
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
यह एक्सयूवी300 से बड़ी होगी लेकिन एक्सयूवी700 जितनी बड़ी भी नहीं होगी।
- महिंद्रा के प्रताप बोस ने नई एसयूवी का टीजर जारी किया है, ये हुंडई क्रेटा को टक्कर दे सकती है।
- टीजर में फ्लेयर्ड व्हील आर्क, बोल्ड शोल्डर लाइन और हंचबैक टायप बूट मिलने के संकेत मिले हैं।
- ये नई एसयूवी न्यू जनरेशन की एक्सयूवी500 हो सकती है जिसे नए अवतार में फिर से उतारने की घोषणा पहले ही हो चुकी है।
- इसे 2023 के मध्य में पेश किया जा सकता है।
साल 2022 खत्म होने जा रहा है, ऐसे में ऑटोमोटिव सेक्टर में अब 2023 में आने वाली नई कारों की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अगले वाले आने वाली कई कारों की अहम जानकारियां पहले ही हमारे हाथ लग चुकी है। अब महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने एक नई एसयूवी कार का टीजर जारी किया है, जिसे कंपनी अगले साल उतारेगी।
टीजर में इस कार को पूरी तरह से कवर से ढ़का हुआ है। हालांकि इस अपकमिंग एसयूवी कार के टीजर से ये अंदाजा लगाया है कि यह हुंडई क्रेटा के साइज का मॉडल होगा, या यू कहें कि ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। कवर से ढ़ली होने के बावजूद भी इसकी कुछ अहम जानकारी मिली है। इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क, शोल्डर लाइन और हंचबैक टायप बूट डिजाइन दी गई है।
यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार का इंटीरियर फिर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जानिये क्या मिलेगा खास
अभी महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कोई कार नहीं है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन मौजूद है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारें उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है जो 15 लाख से 20 लाख रुपये के बजट (ऑन रोड) में एक एसयूवी कार लेना चाहते हैं।
महिंद्रा ने 2021 में कहा कि वह एक्सयूवी500 को नए अवतार में फिर से लॉन्च कर सकती है। एक्सयूवी700 को लॉन्च करने से पहले महिंद्रा ने कहा था कि एक्सयूवी500 को टेंपरेरी बंद किया जाएगा और भविष्य में फिर से इसे पेश किया जाएगा। इसे एक्सयूवी700 वाले डब्ल्यू601 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और साइज में ये एक्सयूवी 700 से छोटी होगी।
हमारा मानना है कि नई जनरेशन एक्सयूवी 500 में एक्सयूवी300 वाले 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है।
महिंद्रा ने कहा है कि वह ऑटो एक्सपो 2023 में हिस्सा नहीं लेगी। ऐसे में हमारा मानना है कि कंपनी इसे अगले साल के मध्य में पेश कर सकती है। अगर ये नई एसयूवी वास्तव में एक कॉम्पैक्ट मॉडल होगा तो इसकी प्राइस 10 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful