• English
  • Login / Register

महिद्रा फिर लाएगी एक्सयूवी500 नाम से कार, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

प्रकाशित: अप्रैल 09, 2021 07:05 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी500

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट
  • नई एक्सयूवी500 को कंपनी एक्सयूवी700 नाम से पेश करेगी।
  • यह 7 सीटर मिड साइज एसयूवी कार होगी।
  • कंपनी ने कहा है कि वह कुछ समय के लिए एक्सयूवी500 नाम को बंद करेगी।
  • इस नाम से कंपनी कुछ समय बाद 5 सीटर मिड साइज एसयूवी ला सकती है जिसका कंपेरिजन टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा से होगा।
  • नई एक्सयूवी500 में एक्सयूवी700 वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। 
  • 5 सीटर एक्सयूवी500 को 2022 के मध्य में जबकि एक्सयूवी700 को मौजूदा मॉडल से जुलाई 2021 तक रिप्लेस किया जा सकता है।

महिंद्रा जल्द ही एक्सयूवी500 का न्यू जनरेशन मॉडल पेश करने वाली है। हालाकि कंपनी इस बार इस 7 सीटर मिड साइज एसयूवी कार को एक्सयूवी500 के बजाय एक्सयूवी700 नाम से उतारेगी। इसको लेकर कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी भी साझा कर दी है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 की भारत में फेन फोलोविंग काफी बड़ी है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या एक्सयूवी500 नाम से अब गाड़ी नहीं मिलेगी। ऐसे में हमारा मानना है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी इस नाम को फिर से भुनाएगी। कंपनी एक्सयूवी500 नाम से एक 5 सीटर एसयूवी कार उतार सकती है।

अपकमिंग एक्सयूवी700 को महिंद्रा के नए मोनोकॉक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसी प्लेटफार्म पर नई एक्सयूवी500 भी बनी हो सकती है। इस अपकमिंग 5 सीटर एसयूवी कार का सीधा कंपेरिजन टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से हो सकता है। इसके अलावा यह कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को भी टक्कर दे सकती है।

Next-gen Mahindra XUV500 Interior Spied Again, Looks Production-Ready
Next-gen Mahindra XUV500 Interior Spied Again, Looks Production-Ready

5 सीटर एक्सयूवी500, एक्सयूवी700 से छोटी हो सकती है और इसका एक्सटीरियर डिजाइन लेआउट भी इससे अलग हो सकती है। एक्सयूवी700 को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसके अनुसार इसकी रियर प्रोफाइल फ्लैट और ऑवरओल डिजाइन लेआउट ऊंचा लग रहा था। वहीं नई एक्सयूवी500 को स्पोर्टी बनाने के साथ साथ शोर्ट रियर ओवरहेंग और स्लोपी रूफलाइन के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी इसका इंटीरियर लेआउट एक्सयूवी700 जैसा रख सकती है।

Next-gen Mahindra XUV500 Interior Spied Again, Looks Production-Ready

एक्सयूवी500 5 सीटर में एक्सयूवी700 वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। यही इंजन थार में भी दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में जुलाई के आसपास लॉन्च किया जा सकता है जबकि 5 सीटर एक्सयूवी500 2022 के मध्य तक आ सकती है। इसकी कीमत 12 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2021 महिंद्रा एक्सयूवी500, प्रोडक्शन रेडी अवतार में आई नज़र

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience