Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी700: इसलिए एक गेम चेंजर कार साबित हुई है ये

प्रकाशित: जुलाई 31, 2024 04:29 pm । cardekhoमहिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था और ये एक बिल्कुल नए प्रोडक्ट के तौर पर पेश की गई थी जिसने काफी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। हाल ही में इस कार कार की 2 लाख यूनिट का प्रोडक्शन हुआ है।

13.99 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत वाली एक्सयूवी700 में मॉर्डन लुक्स और नए फीचर्स से ज्यादा कुछ मिलता है क्योंकि इसमें नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का भी इस्तेमाल हुआ है। जल्द ही इसकी तीसरी एनिवर्सरी मनाई जाएगी,ऐसे में आप जानिए आखिर क्यों ये कार अपने सेगमेंट में अब तक साबित हुई एक गेम चेंजर।

आकर्षक डिजाइन

महिंद्रा एक्सयूवी700 के डिजाइन में कई एलिमेंट दिए गए हैं जो इसे एक सोबर और स्पोर्टी लुक देते हैं। इसका स्टांस काफी मस्क्यूलर और बोल्ड है जिससे ये भीड से अलग नजर आती है।

इसमें सी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जिससे इसे एक फ्यूचरिस्टिक अपील मिलती है और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स से इसे एक स्लीक लुक मिलता है। इसका रोड प्रजेंंस भी काफी कमाल का है जो प्रीमियम भी है औ मस्क्यूलर भी है

इस एसयूवी के डिजाइन की वजह से लॉन्च के समय काफी लोगों ने इसे लेने का मन बना लिया था। अब आगे डालिए नजर इसके इन केबिन एक्सपीरियंस पर।

कंफर्टेबल

जैसे ही आप एक्सयूवी700 में बैठते हैं ​तो आपको इसके केबिन साई-फाई लुकिंग केबिन देखने को मिलेगा जो ना केवल फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम है बल्कि ये लग्जरी और इनोवेटिव भी है। इसके फ्रंट में 10.25-इंच की दो स्क्रीन्स दी गई है जिनमें से एक टचस्क्रीन के लिए है और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए जो काफी अच्छी तरह से काम करती है और इसका इंटरफेस भी अच्छा है। इसमें बडी सी पैनो​रमिक सनरूफ दी गई है जिससे आपको एक अपमार्केट एक्सपीरियंस मिलता है।

इसके केबिन में इस्तेमाल किए गए मैटेरियल्स की क्वालिटी काफी अच्छी है जिसे एक प्रीमियम टच भी दिया गया है। इन सब चीजों से इस कार के इंटीरियर को एक लग्जरी फैक्टर भी मिलता है।

हालांकि ना केवल इसके केबिन में लग्जरी नजर आती है बल्कि इसे आप एक लंबी फीचर लिस्ट के जरिए एक्सपीरियंस भी कर सकते हैं। डुअल स्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये सब फीचर्स कंफर्ट का लेवल तो बढ़़ाते ही है वहीं रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप,लाइव ट्रेकिंग,इमरजेंसी असिस्ट और जिओ फेंसिंग जैसे महिंद्रा एड्रीनोएक्स कनेक्टेड कार फीचर्स से आपको एक अलग सुकुन भी मिलता है। महिंद्रा की ओर से पिछले तीन सालों से दिए जा रहे इन फीचर्स ने इस सेगमेंट में अपना अलग ही बेंचमार्क सेट किया है।

फीचर्स के अलावा एक्सयूवी700 में ड्राइवर और सभी पैसेंजर्स को एक शानदार कंफर्ट भी मिलता है। इसकी सीटें काफी स्पेशियस,सपोर्टिव और कंफर्टेबल है। ये 5-, 6-, और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इसके सेकंड रो में स्पेशियस कैप्टन सीट का ऑप्शन मौजूद है और इसकी थर्ड रो में वयस्क पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं।

दमदार परफॉर्मेंस

एक्सयूवी700 को ड्राइव करते वक्त आप इस कार से खुद को कनेक्ट करने लगेंगे और आपको इसकी ड्राइव और परफॉर्मेंस दोनों ही शानदार लगेगी। इसमें दो तरह के इंजन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल की चॉइस दी गई है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप इसे ऑन रोड या ऑफ रोड ड्राइव कर रहे हो,आपको इसमें पावर की बिल्कुल कमी महसूस नहीं होगी।

इसके पेट्रोल इंजन का रिफाइनमेंट बेस्ट इन क्लास है और इसकी परफॉर्मेंस भी शानदार है और इसका ​डीजल किसी भी तर​ह के रास्तों पर पर्याप्त टॉर्क दे देता है और इस इंजन के साथ आपको ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इसमें जिप,जैप और जूम जैसे ड्राइव मोड भी दिए गए हैं जिससे आपका सफर काफी रोमांचक भी बन जाता है।

इन इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। चाहे आप सिटी में नेविगेट कर रहे हो या फिर किसी एडवेंचर ट्रिप पर हो एक्सयूवी700 का ड्राइव एक्सपीरियंस आपको कभी निराश नहीं करेगा। चूंकि इसमें पेट्रोल/डीजल इंजन की चॉइस दी गई है तो आप परफॉर्मेंस और माइलेज में से किसी एक को चुन सकते हैं।

फन परफॉर्मेंस के साथ ही आपको इसमें कंफर्टेबल राइड क्वालिटी भी मिलती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे सिटी में ड्राइव कर रहे हैं या फिर हाईवे की खुली खुली सडकों पर एक्सयूवी700 में आपकी फैमिली हमेशा कंफर्टेबल ही रहेगी।

काफी सेफ कार भी है ये

महिंद्रा अपनी कारों में सेफ्टी को काफी तवज्जो देती है और एक्सयूवी700 में भी इस चीज का खास ख्याल रखा गया है। इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ग्लोबल एनकैप से इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है जिससे कस्टमर्स का भरोसा और भी ज्यादा बढ़़ जाता है।

एक्सयूवी700 में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो हाईवे पर ड्राइव करते हुए काफी काम आते हैं।

हर किसी के लिए है इसमें ऑप्शंस

एक्सयूवी700 में कई तरह के सीटिंग लेआउट ऑप्शंस और पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। ये चीज केवल इतनी ही सीमित नहीं है पिछले तीन सालों में इसमें कई त​रह के वेरिएंट और स्पेशल एडिशन भी जुडे हैं जिससे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी चीज को चुन सकते हैं।

यदि आप एक सीमित बजट में अच्छे स्पेस और अच्छे फीचर वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो फिर इसका एएक्स5 सलेक्ट वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा। यदि आप बेस्ट इन क्लास एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो एएक्स7 लग्जरी पैक वेरिएंट आपके लिए सही चॉइस साबित होगा। यदि आप इस एसयूवी में और भी ज्यादा चीजें चाहते हैं तो मैट रेड कलर के साथ आने वाला इसका ब्लेज एडिशन आपके लिए खास साबित होगा।

इसके अलावा इसकी थर्ड एनि​वर्सिरी के मौके पर एक्सयूवी700 में महिंद्रा दो नए कलर्स,डीप फॉरेस्ट और बर्न्ट सिएना के ऑप्शंस भी इसमें पेश करने जा रही है जिसके बाद ये कुल 9 कलर के ऑप्शंस में उपलब्ध रहेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी700 एक वैल्यू फॉर मनी एसयूवी है जिसका केबिन फीचर लोडेड है और इसकी परफॉर्मेंस दमदार है। साथ ही ये आकर्षक कीमत पर भी उपलब्ध है। इसका फीचर लोडेड वेरिएंट एएक्स7 20 लाख रुपये से कम कीमत में आ जाता है जिसकी ये कीमत सीमित समय के लिए रहेगी। इसके एएक्स7 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और डीजल मॉडल की कीमत19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

अपने लग्जरी,प्रीमियम केबिन,शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के रहते एक्सयूवी700 हर तरह के बजट में कुछ ना कुछ ऑफर करती है।

क्या गेम चेंजर है ये?

आज एक्सयूवी700 की तीसरी वर्षगांठ मनाई जाने वाली है और इससे ये तो साबित होता है कि अपने डिजाइन,टेक्नोलॉजी और परपरफॉर्मेंस के दम पर इसने नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं। लॉन्च होने के 3 साल के बाद से लेकर अब तक इसकी 2 लाख यूनिट का प्रोडक्शन हो चुका है और आज भी इसकी डिमांड तेजी से बढ़़ रही है।

Share via

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.11.69 - 16.73 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.8 - 15.80 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.7.94 - 13.62 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत