• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत में हुई लॉन्च, यहां देखिए प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: सितंबर 30, 2021 01:19 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

  • एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी हो गई है।
  • इसकी बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी 10 अक्टूबर से मिलेगी।
  • इस कार का कंपेरिजन क्रेटा, सेल्टोस, कुशाक, टाइगन, हेक्टर, हेक्टर प्लस, हैरियर और सफारी से होगा।

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के सभी वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। टेस्ट ड्राइव के लिए यह एसयूवी कार 2 अक्टूबर से मिलेगी और इसकी बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 10 अक्टूबर से मिलेगी। 

यहां देखिए महिंद्रा एक्सयूवी700 की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:- 

वेरिएंट

पेट्रोल

डीजल

 

एमटी

एटी

एमटी

एटी

 

5 सीटर

7 सीटर

5 सीटर

7 सीटर

5 सीटर

7 सीटर

5 सीटर

7 सीटर

एमएक्स

11.99 लाख रुपये

 

 

 

12.49 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स3

13.99 लाख रुपये

 

15.59 लाख रुपये

 

14.59 लाख रुपये

15.19 लाख रुपये

16.19 लाख रुपये

 

एएक्स5

14.99 लाख रुपये

15.59 लाख रुपये

16.59 लाख रुपये

 

15.59 लाख रुपये

16.19 लाख रुपये

17.19 लाख रुपये

17.79 लाख रुपये

एएक्स7

 

17.59 लाख रुपये

 

19.19 लाख रुपये*

 

18.19 लाख रुपये

 

19.79 लाख रुपये**

*लग्जरी पैक केवल एएक्स7 ऑटोमेटिक में मिलेगा जिसकी कीमत 1.8 लाख रुपये  है।

**ऑल-व्हील-ड्राइव इसके एएक्स7 डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट में दिया गया है जिसके लिए 1.3 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

ऊपर बताई गई प्राइस केवल 25,000 बुकिंग तक मान्य रहेगी। महिंद्रा ने कहा है कि वह डीजल मॉडल से पहले इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू करेगी। 

Mahindra XUV700 Prices Top Out At Rs 19.79 Lakh. So What’s The Catch?

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ट्विन स्क्रीन सेटअप इंफोटेनमेंट सिस्टम और सात एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं। लग्जरी पैक इसके केवल एएक्स7 ऑटोमेटिक वेरिएंट तक सीमित है। इसमें सोनी का 3डी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली डेवलप डोर हैंडल, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

एक्सयूवी700 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगी और दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल डीजल इंजन के साथ दिया गया है।

 

पेट्रोल

डीजल

इंजन

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.2-लीटर

पावर

200 पीएस

155 पीएस (केवल एमएक्स वेरिएंट)/185पीएस

टॉर्क

360एनएम

360एनएम (केवल एमएक्स वेरिएंट)/420एनएम (एमटी), 450एनएम (एटी)

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

ऑल-व्हील-ड्राइव

नहीं

केवल एएक्स7 में डीजल-एटी के साथ

Mahindra XUV700 Prices Top Out At Rs 19.79 Lakh. So What’s The Catch?

एक्सयूवी700 को अग्रेसिव प्राइस पर पेश किया गया है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी हेक्टर से है। इसके अलावा इसकी टक्कर एमजी हेक्टर प्लस, टाटा हैरियर और टाटा सफारी से भी रहेगी।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience