महिंद्रा एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी 30 अक्टूबर से होगी शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2021 08:19 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 के डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी नवंबर के आखिर से दी जाएगी।
- एक्सयूवी700 को 65,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
- 8 अक्टूबर के बाद बुक कराने वालों को यह कार डीलवरी के टाइम वाली प्राइस पर मिलेगी।
- इस एसयूवी कार में 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग, लैन-कीपिंग असिस्ट, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग भी गई है।
- इसमें 200पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
- वर्तमान में इसकी प्राइस 12.49 लाख से 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी 30 अक्टूबर से देगी जबकि डीजल वेरिएंट की डिलीवरी नवंबर के आखिरी से शुरू की जाएगी। इस एसयूवी कार की बुकिंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी और अब तक इसे 65,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया था जो पहली 25,000 बुकिंग के लिए थी। इसकी 25,000 युनिट 7 अक्टूबर को बुकिंग शुरू होने के महज 57 मिनट में बिक गई थी। इसके बाद कंपनी को इसकी बुकिंग रोकनी पड़ गई। 8 अक्टूबर को कंपनी ने इसकी प्राइस बढ़ाकर फिर से बुकिंग लेना शुरू कर दिया था जो नेक्स्ट 25,000 बुकिंग के लिए थी। इसके बाद हुई सभी बुकिंग पर डिलीवरी के टाइम वाली प्राइस मान्य होगी।
महिंद्रा एक्सयूवी700 दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है। एएक्स लाइनअप में कई सब-वेरिएंट भी मिलते हैं। यह एसयूवी कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इसके 7 सीटर वर्जन की प्राइस 5 सीटर मॉडल से 60,000 रुपये ज्यादा है।
एक्सयूड700 एसयूवी में दो 10.25 इंच की स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप्स, पॉप-अप डोर हैंडल, वायरलेस चार्जिंग और मैमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन : प्राइस कंपेरिजन
इसमें ड्राइवर सेफ्टी फोकस एडीएस दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, फॉवर्ड कोलिश वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन-कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर शामिल है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह एसयूवी कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 200 पीएस की पावर जनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग 155 पीएस और 185 पीएस के साथ आता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। टॉप डीजल-ऑटोमेटिक (एएक्स7) के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी रखा गया है जिसके लिए टू-व्हील-ड्राइव मॉडल से 1.3 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे खास फीचर्स, जानिए यहां
वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस 12.49 लाख से 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और टाटा हैरियर से है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस